Shilpa Shetty-Raj Kundra: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी पचड़ों में फंसते नजर आ रहे हैं। मुंबई पुलिस ने दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। मामला एक बड़े आर्थिक घोटाले से जुड़ा है, जिसमें बिजनेसमैन दीपक कोठारी से 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। ये पूरा विवाद ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ नाम की कंपनी से जुड़ा है, जिसमें शिल्पा और राज की भागीदारी बताई जा रही है।
और पढ़ें: Punjab Floods: पंजाब की बाढ़ त्रासदी में मदद को आगे आए अक्षय, हरभजन और दिलजीत
दीपक कोठारी का आरोप – “इन्वेस्टमेंट के नाम पर की गई ठगी” | Shilpa Shetty-Raj Kundra
दीपक कोठारी का आरोप है कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने उनके साथ धोखे से पैसे ऐंठे। उनका कहना है कि राज और शिल्पा ने उनके सामने बिजनेस में निवेश का प्रस्ताव रखा था, जिसमें 60 करोड़ रुपये लगाए गए। शुरुआत में इसे लोन बताया गया, लेकिन बाद में इसे टैक्स बचाने के बहाने निवेश दिखा दिया गया। इतना ही नहीं, इस रकम पर सालाना 12% ब्याज देने का वादा भी किया गया था।
कोठारी का दावा है कि शिल्पा शेट्टी ने खुद लिखित रूप से गारंटी दी थी, जिससे उन्हें भरोसा हुआ। लेकिन बाद में शिल्पा ने अचानक कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया। और तो और, कोठारी को काफी बाद में पता चला कि जिस कंपनी में उन्होंने निवेश किया था, उसके खिलाफ पहले से ही 1.28 करोड़ रुपये का दिवालिया मामला चल रहा था।
शिल्पा और राज ने आरोपों से किया इनकार
शिल्पा और राज कुंद्रा की ओर से इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है। उनका कहना है कि ये सब उन्हें बदनाम करने की कोशिश है। वहीं, आर्थिक अपराध शाखा ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। पुलिस अब शिल्पा और राज के ट्रैवल रिकॉर्ड खंगाल रही है, और कंपनी के ऑडिटर को भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
पुराने विवादों से भी जुड़ा रहा है नाम
ये पहला मौका नहीं है जब राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी विवादों में घिरे हैं। इससे पहले भी दोनों का नाम कई बार सुर्खियों में रहा है।
शॉपिंग चैनल विवाद
2015 में राज कुंद्रा ‘बेस्ट डील टीवी’ नाम के होम शॉपिंग चैनल से जुड़े। जब उन्होंने इस्तीफा दिया, तो चैनल के कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिली, जिससे विवाद खड़ा हुआ। कुंद्रा ने इन आरोपों को भी अफवाह बताया था।
अश्लील फिल्म विवाद
2021 में राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। यह मामला भी लंबे समय तक मीडिया में छाया रहा।
IPL सट्टेबाजी मामला
2009 में दोनों ने IPL टीम राजस्थान रॉयल्स में निवेश किया था। 2013 में राज कुंद्रा का नाम सट्टेबाजी मामले में सामने आया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उन्होंने खुद कुबूल किया था कि वे सट्टेबाजी में शामिल थे। इसके बाद BCCI ने उन्हें IPL से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया, और टीम पर दो साल का बैन लगा।
ब्लैकमेल और हिस्सेदारी विवाद
राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले ने राज कुंद्रा पर ब्लैकमेल का आरोप लगाया था। बडाले के वकील का कहना था कि 2019 में हुए समझौते का उल्लंघन कर के कुंद्रा ने धोखे से उनकी हिस्सेदारी छीनी।
बिटकॉइन घोटाला
राज कुंद्रा से ईडी ने 2000 करोड़ रुपये के बिटकॉइन घोटाले में भी पूछताछ की थी। इस स्कैम का मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज बताया गया, जिसने एक वेबसाइट बनाकर लोगों से मोटी रकम वसूली थी। कुंद्रा का नाम इसमें प्रचार के तौर पर जुड़ा था।
पूनम पांडे केस
मॉडल पूनम पांडे ने बॉम्बे हाईकोर्ट में शिकायत की थी कि उनकी तस्वीरें और वीडियो बिना इजाजत के इस्तेमाल किए गए। इसमें राज कुंद्रा और उनके साथी सौरभ कुशवाहा पर आरोप लगे थे। कुंद्रा ने इन आरोपों को भी खारिज कर दिया था।
क्या अब होगी गिरफ्तारी?
लुकआउट सर्कुलर का मतलब साफ है कि अगर शिल्पा या राज देश छोड़ने की कोशिश करते हैं तो उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोका जा सकता है। जांच एजेंसियां अब इस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही हैं। ट्रैवल रिकॉर्ड से लेकर वित्तीय लेनदेन और कंपनी के बैकग्राउंड तक सब कुछ खंगाला जा रहा है।
फिलहाल, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। अगर आरोप साबित होते हैं, तो ये मामला और भी बड़ा रूप ले सकता है।