Sonali boss: 22 awards winner for 1 film! 20 साल में 4 फिल्म, फिर भी इस महिला डायरेक्टर ने जीते दुनियाभर का दिल

Sonali Boss
Source - Google

Sonali Boss Film Director: जब भी कोई फिल्म बनती है तो उस फिल्म को बेहतर बनाने में सबसे बड़ा हाथ कलाकारों का नहीं बल्कि उस फिल्म के डायरेक्टर का होता है। पर्दे पर भले ही हमें किसी भी फिल्म की कहानी नजर आती है, फिल्में में काम कर रहे कलाकार नजर आते हैं, लोग फिल्में देखते है और फिल्म पसंद आई तो तारीफों के पुल बांधते हुए निकल जाते हैं लेकिन असल में एक फिल्म को मजबूत बनाने में फिल्म के निर्देशक का हाथ सबसे ज्यादा होता है। आज हम आपको एक ऐसी ही शख्सियत के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने 20 सालों के करियर में महज 4 फिल्में बनाई हैं लेकिन ये चारों फिल्में एक से बढ़कर एक है। न केवल फैंस को ये पसंद आई बल्कि उनकी फिल्मों ने झोलिया भर भर कर अवॉर्ड भी जीते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं आज अपना 60 वा जन्मदिन मनाने वाली बॉलीवुड की मशहूर महिला निर्देशक सोनाली बोस की। 3 जून को सोनाली 60 साल की हो गई हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनकी लाइफ के कुछ अनकही जिंदगी के बारे में जानेंगे।

और पढ़ेः अक्षय कुमार की वो 5 फिल्में, जो 3 करोड़ भी नहीं कमा पाईं. 

कौन है सोनाली बोस- Who is Sonali Boss

जब डायरेक्शन की बात आती है तो अमूमन हम मेल डायरेक्टर के बारे में बात करते हैं लेकिन हमारी इंडस्ट्री में ऐसी कई फीमेल डायरेक्टर है जिन्होंने अपने काम से बड़ी पहचान बनाई है। इसी में एक है सोनाली बोस(Sonali Boss)। सोनाली बोस 2005 के फिल्म अमु( Film Amu) से फिल्म इंडस्टी में बतौर निर्देशक कदम रखा था। अमु फिल्म में सोनाली न सिर्फ डायरेक्टर थी बल्कि उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था और फिल्म की कहानी भी सोनाली ने ही लिखी थी। लेकिन इसे फिल्म का रूप देने से पहले सोनाली ने अमु नाम की किताब लिखी थी और इसी नाम से फिल्म भी बनाई गई थी। इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा( Konkna Sen Sharma) ने बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था, ये फिल्म 1984 में हुए सिख दंगों पर बेस्ड थी। इंग्लिश भाषा में बनी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया। इतना ही नहीं अमु के लिए कई बड़े अवॉर्ड भी जीते थे सोनाली बोस ने। फिल्म अमु के लिए सोनाली को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था।

20 साल में केवल 4 फिल्में – Sonali Boss Films List

सोनाली बोस बुक राइटर है।  फिल्म अमु के बाद उन्होंने 10 सालों का लंबा समय लिया था। जिसके बाद 2015 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर मार्गरिटा विथ अ स्ट्रॉ(margarita with a straw), 2019 में द स्काई इज पिंक, 2022 में मॉडर्न लव मुंबई (Modern Love Mumbai) नाम की फिल्मों को डायरेक्ट किया है। हालांकि 2012 में सोनाली ने चिटगांव फिल्म का बतौर राइटर और प्रोड्यूसर हिस्सा रही थी। मार्गरिटा विथ अ स्ट्रॉ के लिए तो सोनाली के झोली में अवार्ड्स की बारिश हो गई थी। इस फिल्म को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, वॉशिंगटन डीसी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, वैसुअल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, ग्रैंड प्रिक्स जूरी अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म समेत करीब 22 अवॉर्ड मिले थे।

और पढ़ेः अबतक की सबसे कमाऊ मल्टी स्टारर फिल्में, TOP 10 लिस्ट में कौन सी वाली NO.1.

बाई-सेक्सुअल है सोनाली

सोनाली बोस ने अपने 20 साल के करियर में चुनिंदा फिल्में की है। सोनाली बोस 3 जून 1965 को कोलकाता के बंगाली परिवार में जन्मी थी। वो अपने कॉलेज के दिनों से ही एक एक्टिविस्ट के तौर पर सक्रिय रही है। सोनाली की फिल्में हमेशा आम फिल्मों से अलग होती है, लकिन उनकी फिल्मों का दर्शकों का बहुत प्यार मिलता है। सोनाली फिलहाल अमेजन ऑरिजिनल के लिए द नोटोरियस गर्ल्स ऑफ मिरांडा हाउस( The Notorious Girls of Miranda House) के निर्देशन में बिजी है। इसके अलावा वो दीक्षा बासु की नोवल द वाइंडफॉल(The Windfall) पर बेस्ड टेलीविजन सीरिज को डायेरेक्ट करने वाली है।

सोनाली बोस फिल्म इंडस्ट्री ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि वो वाइसेक्सुअल है और उनकी फिल्म मार्गरिटा विथ अ स्ट्रॉ एलजीबीटी पर ही बेस्ड थी। वेल आपने सोनाली बोस की न सी फिल्म देखी है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here