मनोज शुक्ला के मनोज मुंतशिर बनने की कहानी

Manoj Muntashir
Source- Google

रामायण पर बनी फिल्म आदिपुरुष इस समय विवादों में घिरी हुई है. विवाद इस बात को लेकर है कि इस फिल्म ने रामायण के किरदारों को गलत रूप से पेश किया गया है. इसी के साथ इस फिल्म में बोले गए डायलॉग को लेकर भी ये फिल्म विवादों में बनी हुई है. जहाँ इस फिल्म के डायलॉग के कई विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं तो वहीं इस फिल्म के डायलॉग लिखने वाले गीतकार और संवाद लेखक मनोज मुंतशिर भी इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं लेकिन क्या आपको पता है मनोज मुंतशिर पहले मनोज शुक्ला थे  लेकिन आज उन्हें लोग मनोज मुंतशिर के नाम जानते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको मनोज शुक्ला से मनोज मुंतशिर बनने की कहानी बताने वाले हैं.

Also Read- आदिपुरुष फिल्म को लेकर संत प्रेमानंद महाराज ने दिया बयान, अब भोगना पड़ेगा दंड. 

मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग 

गीतकार और संवाद लेखक मनोज मुंतशिर कई सारे बेहतरीन गाने और डायलॉग लिखने के लिए जाने जाते हैं और अभी तक वो कई फिल्मों में कई सारे खुबसूरत डायलॉग और गाने लिख चुके हैं जो कि हिट भी हुए हैं लेकिन लंका दहन के समय हनुमान जी द्वारा बोले डायलॉग इस समय विवादों में बने हुए हैं और ये डायलॉग मनोज मुंतशिर ने ही लिखा हैं जिसके बाद हर तरफ उनका विरोध हो रहा है. इस बीच मनोज मुंतशिर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने मनोज शुक्ल से मनोज मुंतशिर बनने की कहानी बताई है.

इस वजह से अपने नाम के आगे जोड़ा मुंतशिर

मनोज मुंतशिर ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि कैसे उनके नाम के आगे मुंतशिर शब्द जुड़ा और नाम को बदलने की वजह क्या थी. विडियो के अनुसार, मनोज मुंतशिर ने बताया कि मेरे पिता पुरोहित रहे हैं. वो शिव स्रोत गाते थे और मैं आयतें गाता था. जब मैंने कविताएं लिखनी शुरू की तो मुझे लगा कि मुझे उपनाम (Pen Name) की जरूरत है क्योंकि मेरा वास्तविक नाम मनोज शुक्ला था. इसमें मुझे वो भारीपन नहीं नजर आ रहा था. इसलिए मैंने नाम में ‘मुंतशिर’ शब्द जोड़ा. उन्होंने ये भी कहा, सबसे अच्छी बात है कि मैं अकेला मुंतशिर हूं जो शायरी की दुनिया में रहा. इसलिए आज तक, मेरा यह नाम काफी अलग रहा है. वहीँ उन्होने बताया कि इसका मतलब बिखरा-बिखरा होता है.

करियर बनाने के लिए 1999 में आए मुंबई 

मनोज मुंतशिर उत्तर प्रदेश के अमेठी में रहने वाले हैं और उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया और 1999 में वह मुंबई रवाना हुए. यहां पर गीतकार और डायलॉग राइटर के तौर पर करियर बनाने के लिए मेहनत शुरू की और बाहुबली-2 के डायलॉग के जरिए चर्चा में आये. इसी एक साथ फिल्म केसरी में लिखा हुआ गाना ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ भी काफी फेमस हुआ.

Also Read-आदिपुरुष ट्रेलर रिव्यू: अद्भुत बनाने के चक्कर में गायब हुआ ‘फील’, ये रही ट्रेलर की कमियां. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here