Tanya Mittal Trolling: बिग बॉस 19 जैसे पॉपुलर रियलिटी शो में नजर आ रही तान्या मित्तल इन दिनों जहां एक तरफ शो के घर के अंदर अपनी बोल्ड और बिंदास पर्सनालिटी के लिए सुर्खियों में हैं, वहीं बाहर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। तान्या की लग्जरी लाइफस्टाइल, उनकी बातें और उनके अंदाज़ को लेकर अक्सर यूजर्स उन पर निशाना साधते हैं। लेकिन अब जब ट्रोलिंग हदें पार करने लगी, तो तान्या के माता-पिता ने एक भावुक बयान जारी कर दिया है।
प्रयागराज कुंभ मेले में अपनी मौजूदगी के बाद वह चर्चा में आई तान्या मित्तल एक मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। अब बिग बॉस जैसे बड़े शो में आने के बाद जहां उनके फैन बेस में इज़ाफा हुआ है, वहीं कुछ लोग उन्हें “फेक” और “ओवर” कहकर ट्रोल कर रहे हैं।
और पढ़ें: Abhishek Bachchan को दामाद बनाना चाहती थीं हेमा, Esha Deol ने ठुकराया था मां का सपना
‘बेटी को कुछ कहा जाता है तो हमें भी चोट पहुंचती है’- Tanya Mittal Trolling
तान्या के माता-पिता ने तान्या के इंस्टाग्राम हैंडल से एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,
“बेटी को इस शो में देखकर हमें गर्व होता है, लेकिन जब उसे बिना सोचे-समझे ट्रोल किया जाता है, तो वह हमें भी अंदर से तोड़ देता है।” उन्होंने ये भी कहा कि तान्या के व्यवहार या बातों पर टिप्पणी करने वाले लोग उसका दिल नहीं जानते, और ना ही वो सफर जो उसने यहां तक पहुंचने के लिए तय किया है।
“उसकी जर्नी पूरी होने दो, फिर जज करो”
बयान में उन्होंने लोगों से अपील की कि जब तक तान्या की बिग बॉस की जर्नी पूरी न हो जाए, तब तक कोई जजमेंट पास न करें।
“वो उससे ज्यादा डिज़र्व करती है, और हम हाथ जोड़कर कहते हैं कि प्लीज़ हमारे परिवार को इस सब से बाहर रखें।”
उनका मानना है कि सोशल मीडिया की ये ट्रोलिंग और नेगेटिव बातें तान्या के आत्मविश्वास को तो नुकसान पहुंचाती ही हैं, साथ ही उसके परिवार के लिए भी मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण होती हैं।
“सोचा नहीं था कि हमारी बेटी को इतना नेगेटिव झेलना पड़ेगा”
तान्या के माता-पिता ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी बेटी, जिसे उन्होंने हमेशा प्यार और केयर के साथ पाला है, उसे एक दिन पब्लिक मंच पर इतनी नेगेटिविटी का सामना करना पड़ेगा।
“हर वो बुरा शब्द जो तान्या के लिए बोला जाता है, हमें भी अंदर तक चोट पहुंचाता है।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे अब भी उम्मीद करते हैं कि लोग थोड़ी इंसानियत और दया दिखाएं और समझें कि हर कंटेस्टेंट भी एक इंसान है।
फैंस और ट्रोलर्स दोनों ने दिया रिएक्शन
तान्या के इस बयान पर सोशल मीडिया पर मिलेजुले रिएक्शन देखने को मिले। जहां उनके कुछ फैंस ने इस स्टैंड की तारीफ की, वहीं कुछ यूजर्स ने तान्या की बातों पर तंज भी कसे।
एक यूजर ने लिखा, “मैंने एक रील देखी जिसमें वो कहती हैं कि मैं खुद अपने बाल भी नहीं धोती। इतना कौन फेंकता है?”
वहीं दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, “हमें उनके घर और फैक्ट्री का टूर दे दो, फिर कभी कुछ नहीं बोलेंगे।”
हालांकि, तमाम निगेटिविटी के बीच तान्या के फॉलोअर्स और शुभचिंतक उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वो शो में अपनी पहचान मजबूत करेंगी।