Thalapathy Vijay Net Worth: तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार शाम जो कुछ भी हुआ, उसने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया। टीवीके (तमिलगा वेट्री कझगम) के प्रमुख और चर्चित अभिनेता थलपति विजय की एक रैली के दौरान मची भगदड़ में 36 लोगों की जान चली गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मरने वालों में 16 महिलाएं, 9 पुरुष और 6 बच्चे शामिल हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और एक समय तो ऐसा था जब भीड़ में एक बच्चा लापता हो गया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।
और पढ़ें: TVK Vijay Rally Stampede: विजय की रैली बनी मौत का मेला! 39 की दर्दनाक मौत, स्टालिन तक कांप उठे
इस दुखद घटना ने केवल आयोजनों में सुरक्षा की पोल खोली, बल्कि देशभर में यह सवाल भी खड़ा कर दिया कि आखिर सिनेमा से राजनीति की ओर रुख कर रहे विजय की रैलियों में इतनी भारी भीड़ क्यों उमड़ रही है। कौन हैं ये थलपति विजय जिनकी एक झलक पाने के लिए लोग अपनी जान की परवाह तक नहीं करते?
JUST IN: Thalapathy VIJAY’s full speech at Karur is here. #TVKVijay #உங்கவிஜய்_நா_வரேன் @actorvijay @TVKVijayHQ pic.twitter.com/94ZGkbLS0J
— Actor Vijay Team (@ActorVijayTeam) September 27, 2025
थलपति विजय: सिनेमा का सितारा
थलपति विजय का असली नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है। उनका जन्म 22 जून 1974 को चेन्नई में हुआ था। विजय के पिता एस. ए. चंद्रशेखर खुद एक फिल्म डायरेक्टर रहे हैं, इसलिए विजय की परवरिश भी कैमरे के आसपास ही हुई। उन्होंने 1990 के दशक की शुरुआत में एक्टिंग करियर की शुरुआत की और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
उनकी कुछ सुपरहिट फिल्में हैं – घिल्ली, मर्सल, बिगिल, बीस्ट और हालिया लियो, जिनमें उनके एक्शन, स्टाइल और संवाद डिलीवरी ने उन्हें तमिल सिनेमा का सुपरस्टार बना दिया।
“थलपति” बना फैन्स का नेता
अब आपको बताते हैं “थलपति” नाम के पीछे की कहानी। थलपति यानी सेनापति ये खिताब विजय को उनके फैंस ने 1994 की फिल्म रसिगन के बाद दिया। पहले वो “इलाया थलपति” (युवा सेनापति) कहे जाते थे, लेकिन 2017 की मर्सल के बाद उनका नाम सीधे “थलपति” विजय हो गया।
उनकी फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि हर फिल्म के पहले और आखिरी दिन सिनेमाघरों में त्योहार जैसा माहौल बन जाता है। अब यही फैनबेस उनके राजनीतिक करियर को भी मजबूती दे रहा है।
संपत्ति और कमाई में भी किसी हीरो से कम नहीं- Thalapathy Vijay Net Worth
कमाई की बात करें तो, 2024 तक थलपति विजय की अनुमानित संपत्ति ₹600 करोड़ से भी ज्यादा है। एक फिल्म के लिए वे ₹100-120 करोड़ लेते हैं। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट, और प्रोडक्शन जैसे कई जरिए हैं जिससे उनकी कमाई होती है।
इतना ही नहीं, उनका चेन्नई में स्थित नीलंकरई का समुद्र किनारे वाला बंगला काफी चर्चा में रहा है, जिसे देखकर लोग कहते हैं कि यह हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज़ के बीच हाउस से प्रेरित है।
राजनीति में एंट्री, TVK की स्थापना
आपको बता दें, 2024 में विजय ने तमिल राजनीति में उतरते हुए अपनी पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम (TVK) की स्थापना की। राजनीति में उनका आगमन बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में हुआ बड़ी रैलियां, मोटी भीड़ और जबरदस्त मीडिया कवरेज।
हालांकि करूर रैली में हुई भगदड़ से उनकी पार्टी की मैनेजमेंट पर सवाल उठने लगे हैं, लेकिन इससे यह भी साफ होता है कि जनता में उनके लिए आकर्षण सिर्फ सिनेमा तक सीमित नहीं रहा।
करूर हादसा: क्या लापरवाही से गई 36 जानें?
हादसे की वजह अत्यधिक भीड़ और कमजोर प्रबंधन को बताया जा रहा है। जैसे ही भीड़ में बच्चा लापता होने की अफवाह फैली, लोगों में घबराहट मच गई और भगदड़ शुरू हो गई। इस दौरान कई लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरते चले गए और नतीजा इतना भयावह निकला कि स्टालिन जैसे वरिष्ठ नेता भी मौके पर पहुंचकर सिहर उठे।
और पढ़ें: Fighter Jet MiG-21: फाइटर जेट मिग-21 की रिटायरमेंट के बाद क्या होता है? क्या आप इसे खरीद सकते हैं?