इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के हैं नेचुरली लंबे, घने बाल  

Long Hair Actress
Source: Google

Long Hair actress’s:  बॉलीवुड मे आज कई एक्ट्रेस है जो की अपनी ख़ूबसूरती के साथ-साथ अपने लंबे बालो के जानी जाती है. तो चलिए आपको इस लेख में आज आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे मे बताते है. जिन्होंने अपने नेचुरल लंबे बालो के कोई एक्सपेरिमेंट नहीं किया है.

Also Read: ऐश्वर्या राय की ‘महाफ्लॉप’ फिल्म: एक ऐसी फ्लॉप मूवी जिसने डायरेक्टर को भी किया बर्बाद .

काजोल (Kajol)

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने नेचुरल बालों को उसी लुक में कैरी करने का आत्मविश्वास रखती हैं. स्क्रीन हो या रियल लाइफ काजोल हमेशा अपने नेचुरल लुक वाले हेयर स्टाइल में नज़र आती हैं. वही काजोल को उनकी अदाकारी के लिए कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें 6 फिल्मफेयर अवार्ड्स शामिल हैं। वह अपने अभिनय में भावनाओं को गहरे और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करने के लिए जानी जाती हैं, और उनकी ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री शाहरुख़ ख़ान के साथ बेहद लोकप्रिय है.

Kajol, Actress
Source: Google

जया बच्चन (Jaya Bachchan)

जया भादुरी बच्चन, जिन्हें जया बच्चन के नाम से भी जाना जाता है, वह एक प्रमुख भारतीय एक्ट्रेस और राजनेता हैं। एक्ट्रेस जया बच्चन की ख़ूबसूरती बहुत ही सहज और सिम्पल थी और उनकी इस सहजता को और आकर्षक बनाते थे उनके घने लंबे बाल. इसके अलवा वे अपनी एक्टिंग और बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। जया ने अपने करियर में न केवल व्यावसायिक, बल्कि आलोचनात्मक सफलता भी हासिल की। उन्हें भारतीय सिनेमा में उनकी योगदान के लिए कई पुरस्कार मिले, जिनमें फिल्मफेयर पुरस्कार भी शामिल हैं।
Jaya Bachhan, Bollywood Actress
Source: Google

जया प्रदा  (Jaya Prada) 

एक्ट्रेस जया प्रदा को सिल्वर स्क्रीन की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस माना जाता है., नैन-नक्श से लेकर लंबे घने बाल उनकी ख़ूबसूरती में इज़ाफ़ा करते हैं. वही जया प्रदा एक्टिंग के अलावा राजनैतिक क्षेत्र में भी कदम रखा. वह 1994 में समाजवादी पार्टी से जुड़ीं और उत्तर प्रदेश की रामपुर सीट से सांसद बनीं. बाद में, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का भी हिस्सा बनीं.
Jaya-prada, Bollywood News
Source: Google

सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

एक्ट्रेस सोनम कपूर सिर्फ़ स्टाइलिश ही नहीं बल्कि खूबसूरत लंबे घने बालों की भी मलिका हैं. सोनम को अक्सर कांस फ़ेस्टिवल के दौरान भी अपने लंबे बालों के लुक में ही देखा गया है. वही सोनम को उनके फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है और वह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं. उन्होंने अपनी फैशन समझ और खास स्टाइल के साथ भी कई फैशन पुरस्कार जीते हैं.
Sonam Kapoor, Bollywood Actress
Source: Google

रेखा (Rekha)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ना सिर्फ़ बेपनाह हुस्न की मलिका हैं बल्कि बहुत अच्छी एक्ट्रेस भी हैं. उनकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगाते हैं उनके सिल्की घने और लंबे बाल. उनके बाल उनकी पहचान और व्यक्तित्व को बयां करते हैं. इसके अलवा रेखा की छवि हमेशा एक स्टाइल आइकन के रूप में रही है. उनकी आँखों की गहरी भावनाएँ और चेहरे पर मासूमियत ने उन्हें बॉलीवुड में विशेष स्थान दिलाया.

Rekha, Bollywood expression Queen
Source: Google

इन एक्ट्रेसेस के बालों की खूबसूरती उनकी प्राकृतिक जड़ों से आती है, और ये अपने बालों का ख्याल रखते हुए शानदार लुक्स के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती हैं।

Also Read:  ‘बिग बॉस 18’ में अविनाश मिश्रा ने बिग बॉस पर साधा निशाना, कहा- “बायस्ड हैं आप” .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here