दिलीप कुमार से लेकर राज कपूर तक, पाकिस्तान में जन्मे ये बॉलीवुड सितारे फिर ऐसे बने B-Town के सुपरस्टार

Pakistan born Bollywood stars
Source: Google

आज भले ही बॉलीवुड में पाकिस्तानियों की एंट्री न हो। आज भले ही पाकिस्तान और भारत के बीच किसी भी तरह के कारोबार की इजाजत न हो। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब पाकिस्तान में जन्मे कई एक्टर्स आगे चलकर भारतीय सिनेमा के बड़े सितारे बने। जी हां, आपने सही सुना। बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे (Pakistani Bollywood Stars) रहे हैं जो पाकिस्तान से आए थे, जिनका जन्म पाकिस्तान में हुआ लेकिन फिर भी उन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। आइए आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में जो पाकिस्तान में जन्मे लेकिन फिर उन्होंने बॉलीवुड पर राज किया।

और पढ़ें: Happy Birthday Ali Fazal: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर, करोड़ों में कमाई, एक फिल्म के लिए लेते हैं लाखों की फीस

दिलीप कुमार (Dilip Kumar)

हिंदी सिनेमा के ‘ट्रेजडी किंग’ के नाम से मशहूर दिलीप कुमार उर्फ यूसुफ खान भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अभिनेताओं में से एक हैं। उनका जन्म सन 1912 में पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था। दिलीप कुमार का परिवार 1930 में मुंबई आ गया था। वहीं, उन्होंने 1940 के दशक में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की और कुछ ही समय में स्टारडम हासिल कर लिया। उनकी प्रमुख फ़िल्मों में ‘मुगल-ए-आज़म’, ‘देवदास’, ‘गंगा जमुना’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं।

Dilip Kumar
Source: Google

राज कपूर (Raj Kapoor)

बॉलीवुड के ‘शोमैन’ राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर 1924 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। कपूर परिवार बॉलीवुड के सबसे बड़े फ़िल्मी परिवारों में से एक है। राज कपूर ने न केवल एक अभिनेता के रूप में बल्कि एक निर्माता और निर्देशक के रूप में भी भारतीय सिनेमा में गहरी छाप छोड़ी। उनकी प्रमुख फ़िल्मों में ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘संगम’ शामिल हैं। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें ‘पद्म भूषण’ (Padma Bhushan) और ‘दादा साहब फाल्के’ (Dadasaheb Phalke Award) पुरस्कार से सम्मानित किया।

Raj Kapoor
Source: Google

देव आनंद (Dev Anand)

देव आनंद अपने आकर्षक व्यक्तित्व और रोमांटिक भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे। उनका जन्म 1923 में शकरगढ़ (अब पाकिस्तान में) में हुआ था और विभाजन के बाद वे भारत आ गए और बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक बन गए। उनकी फ़िल्में ‘गाइड’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘ज्वेल थीफ़’ आज भी लोगों के दिलों में बसी हैं।

dev anand
Source- Google

मधुबाला (Madhubala)

मधुबाला को भारतीय सिनेमा की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है। उनका जन्म 1933 में पेशावर में हुआ था, लेकिन बाद में उनका परिवार जल्द ही मुंबई आ गया। मधुबाला ने कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘मुगल-ए-आजम’, ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘महल’ शामिल हैं।

Madhubala
Source: Google

सुनील दत्त (Sunil Dutt)

बॉलीवुड अभिनेता सुनील दत्त का जन्म 6 जून 1929 को नक्का खुर्द गांव में हुआ था। यह गांव पाकिस्तान के पंजाब का हिस्सा है। भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के बाद सुनील का परिवार कुछ समय के लिए हरियाणा, फिर लखनऊ और अंत में बॉम्बे में बस गया। सुनील दत्त ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी के तौर पर की थी लेकिन बाद में उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया। सुनील दत्त ने कई दिलचस्प किरदार निभाकर साबित कर दिया कि वह एक बहुमुखी अभिनेता हैं।

Sunil Dutt
Source: Google

और पढ़ें: Happy Birthday Victor Banerjee: सिर्फ एक रोल करके विदेश में कमाया नाम, भारत सरकार से मिल चुका है पद्म भूषण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here