भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्में

Top 5 highest income earner films in Bhojpuri industry
Source- Google

जहाँ दर्शकों को बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ सिनेमा की मूवी भी खूब पसंद आती है तो वहीं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की भी अलग फैन फॉलोइंग है. इस इंडस्ट्री के कई सारे एक्टर हैं जिन्हें परदे पर खूब पसंद किया जाता है और अगर ये एक्टर किसी भोजपुरी फिल्म में काम करते हैं तो उसका हिट होना तय हैं. वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिए हम आपको भोजपुरी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्में के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- दूरदर्शन ने रामानंद सागर की रामायण को किया था 4 बार रिजेक्ट? जानिए क्या थी वजह. 

ससुरा बड़ा पैसा वाला

भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म का नाम ससुरा बड़ा पैसा वाला है. ये फिल्म मनोज तिवारी और रानी चटर्जी की पहली थी जो 2004 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म 30 लाख में बनी थी और इस फिल्म ने 36 करोड़ की.

गंगा

ganga movie
Source- Google

लिस्ट में अगला भोजपुरी फिल्म का नाम गंगा है. इस फिल्म में  महानायक अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, नगमा, मनोज तिवारी, रवि किशन और गुलशन ग्रोवर थे, इस फिल्म को 2006 रिलीज किया गया था और ये फिल्म हिट साबित हुई. वहीं इस फिल्म ने 35 करोड़ रूपये कमाई की थी.

प्रतिज्ञा

 pratigya movie
Source- Google

अगली फिल्म का नाम प्रतिज्ञा है और ये फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी. वहीं इस फिल्म में दिनेश लाल यादव (निराहुवा) और पवन सिंह पहली बार एक साथ नज़र आये थे, और लोगो को इनकी जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आई थी. वहीं 78 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने 2008 में 22 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.

बॉर्डर

border movie
Source-Google

लिस्ट में अगली भोजपुरी फिल्म का नाम बॉर्डर है. ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म में दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे देश भक्ति करते हुए नजर आए थे. वहीं ये फिल्म हिट सबित हुई और इस फिल्म ने टोटल कमाई 19 करोड़ रूपये हुई थी.

क्रेक फाईटर

crack fighter
Source- Google

पांचवी फिल्म का नाम क्रेक फाईटर है. इस फिल्म में जहाँ तमिल के बहुत बड़े एक्टर प्रदीप सिंह रावत उनके साथ संचिता बनर्जी, पवन सिंह संचिता बनर्जी, निधि झा, और चांदनी सिंह ने काम किया. तो वहीं ये फिल्म लोगों को खूब पसदं आई और 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 17 करोड़ रूपये की कमाई की थी.

Also Read- जानिए क्यों फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ शूटिंग के दौरान सो जाते थे एक्टर जिम्मी शेरगिल. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here