Richest singers of Punjab: ये हैं पंजाब के टॉप 5 सबसे अमीर सिंगर्स

richest singers of punjab
Source- Nedrick News

Richest singers of Punjab – हिंदी गानों के साथ अब लोग पंजाबी गाने सुनना भी खूब पसंद करते हैं और आजकल के समय में जहाँ लोग हिंदी गानों का कलेक्शन रखते हैं तो वहीं लोग अब पंजाबी गानों का कलेक्शन भी रखते हैं. और लोगोब द्वारा पंजाबी गाने पसंद किए जाने की वजह से पंजाबी संगीत तेजी से फलफूल रहा है. वहीँ पंजाबी गानॉन को गाने से इस इंडस्ट्री में कई लोग हैं जो आमिर बने हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिये हम आपको पंजाब के टॉप 5 सबसे अमीर सिंगर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- दिलजीत दोसांझ से गिप्पी ग्रेवाल तक, 5 पंजाबी सेलेब्स जब विवादों से घिरे.

बाबू मान (Babu Maan)

Babu maan

अमीर पंजाबी गायक की लिस्ट में पहला नाम है बाबू मान का है. 1999 में पंजाबी इंडस्ट्री में अपना करीयर की शुरुआत करने वाले बाबू मान ने  काई सारे हिट गाने गाए हैं. वहीँ इन गानों से उन्होंने खूब पैसा कमाया और आज उनके पास 80 करोड़ रुपए की संपति है.

बादशाह  (Badshaah)

badshah, Richest singers of Punjab
Source- Google

वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम बादशाह का है. रैपर , सिंगर और संगीतकार के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले बादशाह ने साल 2006 में हनी सिंह के साथ अपना सिंगिंग करियर शुरू किया. इस समय बॉलीवुड के चहेते सिंगर्स में से है और उनके पास 55 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है.

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) – Richest singers of Punjab

Diljit Dosanjh
Source- Google

इसी के साथ दिलजीत दोसांझ के पास $28 मिलियन की संपत्ति है. दिलजीत दोसांझ एक पंजाबी और बॉलीवुड गायक, अभिनेता और टेलीविजन पर काम किया साथ ही कई साड़ी फिल्उमें भी बनायीं है और ये सभी फिल्न्होंम हिट साबित हुई इसी के साथ वो बॉलीवुड की अकी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं दिलजीत दोसांझ कई सारे शो भी होते हैं जिनमे वो परफॉर्म करते हैं. वहीं दिलजीत दोसांझ ने रिकॉर्ड भी बनाया है और ये रिकॉर्ड  Coachella में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी कलाकार का है.

यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh)

Yo Yo honey singh, Richest singers of Punjab
Source- Google

गानों के साथ अपने रैप को लेकर फेमस हुए यो यो हनी सिंह के पास $30 मिलियन की संपत्ति है. यो यो हनी सिंह हनी सिंह को उनके कई लोकप्रिय बॉलीवुड ट्रैक से जाने जाते हैं. वह पहली बार बॉलीवुड में अपने 2013 के ट्रैक “लुंगी डांस” से प्रसिद्ध हुए थे.

गुरदास मान (Gurdas Maan)

Gurdas Mann
Source – Google

इसी के साथ गुरदास मान भी इस लिस्ट में शामिल है गुरदास मान परदादा एक प्रसिद्ध गायक थे, और उनके दादा एक संगीतकार थे. मान ने 1970 के दशक में एक लोक गायक के रूप में अपना करियर शुरू जिसके बाद वो भी काफी फेमस गायक हैं और उनके पास 57 मिलियन डॉलर की संपत्ति है.

Also Read- इतनी लोकप्रियता के बाद भी चुनाव क्यों हार गया था सिद्धू मूसेवाला. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here