मीना कुमारी की प्रॉपर्टी चर्चा में क्यों? अब कौन होगा करोड़ों की संपत्ति का मालिक, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

0
55
meena kumari vs cozihome
Source: Google

Tragedy queen Meena kumari story: अगर हम आपसे पूछे कि अपनी आंखों से अदाकारी कर अगर कोई एक्ट्रेस फैंस का दिल लूट कर ले जाए तो किस एक्ट्रेस का नाम आपके जहां में आता है। हर वक्त नशे में डूबी रहने वाली एक्ट्रेस, जिसने अपने करियर में तो बहुत नाम कमाया था, लेकिन प्यार और शादी के मामले में इनकी किस्मत बेहद फूटी निकली। कहने वाले तो ये भी कहते हैं कि इस एक्ट्रेस को पति के जुल्मों सितम भी सहने पड़े थे, और हलाला जैसी कष्टदायक पीड़ा तक का सामना करना पड़ा। ये एक्ट्रेस जो मात्र 38 साल की उम्र में तन्हां जिंदगी जीने के बाद दुनिया को अलविदा कह कर चली गई थी। जी हां, हम बात कर रहे है ट्रेजेडी क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी की। मीना कुमारी का नाम एक बार फिर से उछला है, लेकिन इस बार वजह न तो कोई उनकी फिल्म है और न ही उनकी जिंदगी का कोई अनछुआ पहलू। इस बार विवादों में फंसी है क्योंकि उनपर आरोप लगे है 162 परिवारों को घर से बेघर करने का। क्या है ये मामला, जानेंगे इस खबर में।

और पढ़ेः चाइल्ड एक्टर से लेकर बड़े स्टार तक का सफर, मीना कुमारी की सिफारिश से मिली सफलता.

क्या है पूरा मामला

मीना कुमारी ने साल 1952 में फिल्म निर्देशक कमाल अमरोही से शादी कर ली थी। कमल अमरोही ने मीना कुमारी को 1951 में अपनी फिल्म अनारकली के लिए साइन किया था लेकिन महाबलेश्वर से मुंबई आते वक्त एक कर एक्सीडेंट में मीना कुमारी बुरी तरह घायल हो गई थी। उसे दौरान कमल अमरोही लगातार मीना कुमारी से मिलने अस्पताल जाया करते थे मीना कुमारी को कमल अमरोही का यह अंदाज काफी पसंद आया और वह उन्हें मन ही मन चाहने लगी। कमाल अमरोही ने भी मीना कुमारी के इस प्यार को स्वीकार किया और दोनों ने 1952 में शादी कर ली कमाल अमरोही मीना कुमारी से उम्र में 15 साल बड़े थे।

शादी के लिए तोहफा

कमाल अमरोही और मीना कुमारी ने एक साथ मिलकर शादी के तोहफे के रूप में 1959 में मुंबई के बांद्रा के पालीहिल में 11000 स्क्वायर यार्ड यानि की करीब 2.5 एकड़ की एक जमीन खरीदी थी। जिसकी कीमत उस वक्त 5 लाख रूपय थी। लेकिन 1966 में मीना कुमारी से तलाक होने के बाद कमाल अमरोही ने इस जमीन को कोज़िहोम कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड को बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के लिए लीज पर दे दी थी। जिसके लिए सोसायटी को हर महीने 8835 रुपए प्रति महीने किराया देना तय किया गया। लेकिन 1970 में अमरोही ने पूरा किराया न मिलने को लेकर शिकायत दर्ज की थी, लेकिन सोसाईटी ने तर्क दिया कि जमीन का पूरा हिस्सा अमरोही के नाम पर नहीं है इसलिए पूरा किराया नहीं दिया जा रहा है जिसका बाद  1990 में कमाल अमरोही ने इस कॉन्ट्रैक्ट को टर्मिनेट कर दिया , जिसका कारण था कि सोसायटी ने उन्हें न तो पूरा भुगतान किया है और न ही रेंट समय पर पे किया जा रहा था।

जमीन पर विवाद

1991 में अमरोही ने एक कैसे फाइल किया जिसमें उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट तो खारिज करके जमीन उन्हें वापिस दी जानी चाहिए, इसकी मांग की थी। उस समय अमरोही ने सोसाइटी को बकाया राशि 66060 रूपय देने की मांग की थी।हालांकि 1993 में कमाल अमरोही का निधन हो गया और उनके बेटे ताजदार अमरोही ने इस केस को आगे बढ़ाया, जिसे लेकर  23 अप्रैल 2025 को बांद्रा की स्मॉल कॉज कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाते हुए 6 महीने के अंदर सोसाईटी को खाली करने का आदेश सुनाया है। कोर्ट ने लीज़ एग्रीमेंट की धारा 14(ए) के हवाले से कहा कि अगर लीज की राशि या किराये की राशि सही समय पर भुगतान नहीं की जाती है तो मालिक को अधिकार है कि वो उन लीज के कॉंट्रेक्ट को खारिज कर अपने जमीन पर मालिकाना हक मांग सकते है। अमरोही की शिकायत के अनुसार सोसाइटी ने नियमों का उलंघन किया है। इसलिए ये कांट्रेक्ट खुद ही खारिज हो गया है।

और पढ़ेः हेरा फेरी 3’ से परेश रावल की अचानक एग्जिट पर अक्षय कुमार ने किया केस, एक्टर ने दिया जवाब.

आपको बता दे कि इस सोसाईटी में करीब 162 परिवार रहते है, सोसाईटी का कहना है कि उन्होंने सभी बकाया भुगतान कर दिए है। वो लोग करीब 20 सालों से एस्क्रो खाते में ब्याज और किराये का पैसा जमा करा रहे है। इस मामले को लेकर अब वो मुम्बई हाई कोर्ट में अपील करेंगे। वो लोग करीब 50 सालों से कोज़ीहोम कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में रह रहे है। उन्होंने सारे भुगतान किए है फिर वो अपना घर खाली क्यों करेंगे। हालांकि उन्होंने इस याचिका के खिलाफ  स्टे लोने की भी कोशिश की थी लेकिन वो सफल नहीं हो पाये।

फिलहाल ये केस ताजदार अमरोही के पक्ष में है, ऐसे में देखना ये है कि आगे इस केस में क्या नए मोड़ आते है। आपको बता दे कि ताजदार अमरोही मीना कुमारी के सौतेले बेटे है जो कमाल अमरोही की पहली पत्नी के बेटे है। जमीन मीना कुमारी के नाम से खरीदी गई तो उनका नाम उछलना स्वाभाविक है। लेकिन भले ही ट्रेजेडी क्वीन ने अपने सपनो के घर बनाने के लिए जमीन खरीदी हो मगर वो सपना उनकी तन्हा जिंदगी के साथ ही चला गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here