Bigg Boss-16 में अब्दु रोजिक की बढ़ सकती है मुश्किलें, शो में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

Bigg Boss-16 में अब्दु रोजिक की बढ़ सकती है मुश्किलें, शो में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट

बिग बॉस 16 में होगी अब्दु रोजिक के दुश्मन हसबुल्ला की एंट्री 

छोटे परदे के चर्चित शो Bigg Boss-16  में सबसे छोटे कंटेस्टेंट अब्दु की एंट्री हुई है और उनकी एंट्री के बाद से दर्शक उन्हें देखने के लिए शो को देख रहे हैं. इस शो में अब्दु अपनी छोटे से कद के साथ अपनी मजाक-मस्ती करते हुए दर्शकों समेत कंटेस्टेंट के भी पहली पसंद बन गए हैं लेकिन इस शो में अब्दु राजिक (abdu razik) की मुश्किले बढ़ने वाली ह.

Also Read-दुनिया के सबसे छोटे सिंगर कैसे बने Abdu rozik और किस वजह से रह गयी हाइट कम ?

शो में होगी अब्दु के दुश्मन की एंट्री



एक रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस के मेकर्स ने शो में अब्दु के कट्टर दुश्मन हसबुल्ला को बुलाने का सोचा है. शो में हसबुल्ला की एंट्री के बाद हो सकता है कि अब्दु आपको गुस्से में उनसे लड़ते-झगड़ते नजर आएं। वहीं शो में हसबुल्ला मागोमेदोव की एंट्री को लेकर मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

जानिए कौन है हसबुल्ला


हसबुल्ला मैगोमेदोव (Hasabulla Magomedov) रूस के फेमस ब्लॉगर हैं और उनकी उम्र 20 साल है. लेकिन उनकी उम्र 20 साल होने के बाद भी वो कद में अब्दु जितनी ही हैं. हसबुल्ला सोशल मीडिया पर MMA स्पूफ के कारण फेमस हुए थे। साल 2021 में उन्होंने अब्दु रोजिक को फाइट करने की चुनौती दी थी। हालांकि इस बीच कभी उनकी लड़ाई नहीं हुई, लेकिन दोनों में जुबानी जंग जरूर हुई।

वाइल्ड कार्ड के जरिये होगी हसबुल्ला की एंट्री

रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस-16 में हसबुल्ला की एंट्री वाइल्ड कार्ड (wild card) कंटेस्टेंट के रूप में होगी. अब्दु रोजिक हसबुल्ला कट्टर दुश्मन हैं। दोनों एक-दूसरे को देखना तक नहीं पसंद करते हैं, ऐसे में दोनों को बिग बॉस के घर में इन दोनों को साथ में एक घर में रहना है. वहीं दर्शक भी हसबुल्ला और रोजिक को आमने सामने देखना चाहते हैं।

आपको बता दें, अब्दू रोजिक बिग बॉस शो में आने बाद से ही छोटे परदे से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्कियों में बने हुए हैं. वहीँ शो के होस्ट सलमान खान भी अब्दू रोजिक की तारीफ करते रहते हैं. 

Also Read- बिग बॉस के मेकर्स ने लिया फैसला, साजिद खान होंगे घर से बेघर!.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here