अनुपमा के सेट पर कोरोना का भयंकर साया, रूपाली गांगुली के बाद अब सीरियल के ये दो लीड सितारे आए वायरस की चपेट में

अनुपमा के सेट पर कोरोना का भयंकर साया, रूपाली गांगुली के बाद अब सीरियल के ये दो लीड सितारे आए वायरस की चपेट में

कोरोना महामारी की वजह से देश के हालात एक बार फिर से आउट ऑफ कंट्रोल होते हुए नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा खराब हालात महाराष्ट्र के हैं। यहां रोजाना ही 50 हजार से ऊपर कोरोना केस एक दिन में सामने आ रहे हैं। कोरोना के इस बढ़ते कहर के बाद भी शूटिंग जारी है, जिसके चलते कई सितारे महामारी की चपेट में आ रहे हैं।

लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे सितारे

छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल अनुपमा भी कोरोना वायरस के गहरे संकट में घिरा हुआ है। पहले इस सीरियल की लीड एक्ट्रेस अनुपमा यानि रुपाली शाह समेत कुछ और किरदार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसकी वजह से सीरियल की शूटिंग पर काफी असर पड़ा। अब इसके बाद कुछ और किरदार भी कोरोना की चपेट में आ गए है।

अल्पना बुच, निधि शाह संक्रमित

अब इस सीरियल की एक्ट्रेस अल्पना बुच और निधि शाह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। बता दें कि अल्पना बुच इस सीरियल में लीला शाह, तो वहीं निधि, किंजल के किरदार में नजर आती हैं। अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी इन दोनों एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी।

अल्पना बुच ने लिखा- ‘बचपन से ही अपने पेरेंटर्स, टीचर्स और गुरु सब ने पॉजिटिव रहना सिखाया। अब मैं फाइनली पॉजिटिव हो गई हूं। सभी प्रीकॉशन्स और दवाईयां मैं ले रही हूं। होम क्वारटीन में हूं। इसके बारे में आपको बताना मेरी जिम्मेदारी थी। कोई कॉल, मैसेज ना करें, बस प्रार्थना करें।’

वहीं निधि शाह ने लिखा- ‘बीते तीन दिन काफी आरामदायक रहे। ये मैं अपने घर पर आराम से बैठे कह रही हूं, जहां मैं अपना पूरा ध्यान रख रही हूं और अपने प्रियजनों के साथ हूं। लेकिन मेरा दिल उनके लिए बाहर आ जाता है, जो इससे रोजाना लड़ रहे है, लिमिटेड सोर्सेस के साथ। हर किसी को सारी सुख सुविधाएं नहीं मिलती। आप अगर बीते हफ्ते में मेरे संपर्क में आए, तो प्लीज सारे प्रीकॉशन्स लें, खुद को आइसोलेट करें और टेस्ट कराएं। चलें अपने घर, काम की जगह, पब्लिक प्लेसेज में अच्छा वातावरण बनाने की कोशिश करें। हमें एक-दूसरे का ख्याल रखना है।’

ये सितारे भी आए कोरोना की चपेट में…

गौरतलब है कि अनुपमा सीरियल के अब तक 8 सितारे कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। रुपाली गांगुली, सुधांशु, आशीष मेहरोत्रा, तसनीम समेत कई स्टार शामिल है।

इतने सितारों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भी सीरियल की शूटिंग बंद नहीं हुई। अन्य माध्यमों के जरिए अनुपमा का शूट जारी रहा। घर पर ही अपने फोन के जरिए सभी सितारे सीरियल की शूटिंग करते हुए नजर आए। देखना होगा कि आखिर अनुपमा के सेट पर सबकुछ पहले ही तरह नॉर्मल हो पाता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here