Deepesh Bhan Death : 'भाबी जी घर पर है' के चर्चित एक्टर 'Deepesh Bhan' का हुआ निधन, मौत की वजह चौंकाने वाली!

Deepesh Bhan Death : 'भाबी जी घर पर है' के चर्चित एक्टर 'Deepesh Bhan' का हुआ निधन, मौत की वजह चौंकाने वाली!

 ‘भाबी जी घर पर है’ सीरियल के चर्चित 41 वर्षीय एक्टर दीपेश भान का निधन (Deepesh Bhan Death) हो गया है। जिसके कारण टेलीविज़न इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें , दीपेश भान (Deepesh Bhan) शो में मलखान सिंह के किरदार में नजर आते थे और अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। दीपेश के निधन के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन कहा जा रहा वह शनिवार की सुबह क्रिकेट खेल रहे थे और अचानक से गिर पड़े, जिसके बाद उन्हें उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया। हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दीपेश के निधन की खबर की पुष्टि उनके शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की है। साथ ही शो में टीका सिंह का किरदार निभाने वाले वैभव माथुर ने भी इस खबर को कन्फर्म करते हुए लिखा – “हां, अब वो नहीं रहे। इस पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, क्योंकि बोलने को कुछ बचा ही नहीं है।”

2019 में हुई थी दीपेश की शादी 


दीपेश ने दिल्ली से ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लिया था। यहां से एक्टिंग का कोर्स पूरा करना के बाद दीपेश भान (Deepesh Bhan) साल 2005 में मुंबई आ गए थे। बता दें , शो में लड़कियों के साथ फ्लर्ट करने वाले दीपेश भान असल में शादीशुदा थे। उनकी शादी मई 2019 में हुई थी। 2021 में दीपेश एक बच्चे के पिता बने थे।

‘भाबी जी घर पे हैं’ सीरियल से पहले दीपेश ने ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला,’ ‘एफआईआर’ समेत बिंदास टीवी के ‘चैंप’ और ‘सुन यार चिल मार’ जैसे चर्चित शो में काम किया था। इन सभी के अलावा साल 2007 में आई फिल्म ‘फालतू उटपटांग चटपटी कहानी’ में भी दीपेश ने काम किया था। साथ ही वो आमिर खान के साथ टी-20 वर्ल्ड कप के एड में भी नजर आए थे। दीपेश भान के निधन (Deepesh Bhan Death) से हमने एक चमकता हुआ सितारा खो दिया। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here