प्यार, शादी और फिर तलाक, जानिए एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की दर्दनाक लवस्टोरी

heart breaking love story of Jennifer Winget
Source-Google

एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट जिन्होंने छोटे परदे से बड़े परदे का सफ़र तय किया और आज के समय उनकी गिनती टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में होती है. जहाँ एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट रील लाइफ में हिट एक्ट्रेस बनकर सफल हुई और उन्हें सभी प्लेटफार्म पर कामयाबी मिली तो वहीं उन्हें रियल लाइफ में तलाक के दर्द से गुजरना पड़ा. जहाँ एक समय पर एक्ट्रेस जेनिफर करण सिंह ग्रोवर के प्यार में थी और इस दौरान उनकी लवस्टोरी की चर्चा भी हुई तो वहीं आज के समय में एक्ट्रेस  के तलाक की चर्चा होती है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के दिल तोड़ देने वाली लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं. जो पहले प्यार फिर शादी तक पहुंची और इसके बाद इस प्यार और शादी का अंत तलाक निकला.

Also Read- भाई अजिताभ की इस सलाह की वजह से ही महानायक बन पाए अमिताभ बच्चन. 

इस तरह हुआ जेनिफर को करण से प्यार 

एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने अपने करियर की शुरुआत महज 12 साल की उम्र में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी और इसके बाद उन्होंने कई सारे शो में काम किया. वहीं इस बीच जेनिफर ने साल 2007 में टेलिकास्ट हुए ‘दिल मिल गए’ सीरियल में डॉक्टर की भूमिका निभाई और इस शो में काम करने के दौरान उनकी मुलाकात करण सिंह ग्रोवर से हुई जो उनके साथ इस सीरियल में काम कर रहे थे.

वहीं इस दौरान जेनिफर और करण को सेट पर ही एक-दूसरे से प्यार हुआ  लेकिन इस शादी के बीच एक बड़ी परेशानी आई वो थी करण की पहली पत्नी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम थी जिनसे उनकी शादी साल 2008 में हुई जो 10 महीने बाद खत्म हो गयी और इसके बाद करण ने साल 2012 में जेनिफर से शादी कर ली लेकिन ये रिश्ता महज 2 साल में ही खत्म हो गया और दोनों ने साल 2014 में तलाक ले लिया.

जेनिफर को हुआ शादी टूटने का दुःख 

heart breaking love story of Jennifer Winget
Source-Google

इस तलाक के फैसले के बाद जेनिफर दिल टूट सा गया और इस बात का खुलासा उन्होंने खुद 8 साल बाद एक इंटरव्यू के दौरान किया. इस इंटरव्यू में जेनिफर ने बताया कि करण से अलग होना उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय रहा। क्योंकि हर जगह उनके अफेयर और तलाक की चर्चा होती है और ऐसी खबरों को सुनना जैसे दिल तोड़ने वाला था.

वहीँ एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो उस समय खो गई थीं। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो इस स्थिति के साथ क्या करें। और इस वजह से उन्होंने सबसे दूरी बना ली थी, लेकिन आखिर में मूव ऑन करने का फैसला किया और कामयाब बनकर उभरी.

heart breaking love story of Jennifer Winget
Source-Google

जेनिफर ने टीवी के कई सीरियल में काम किया तो वहीं उन्होंने अकेले हम अकेले तुम, राजा की आएगी बारात और कुछ ना कहो जैसी फिल्मों में काम किया है. वो आज के समय की एक सफल एक्ट्रेस है और अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. वहीं जेनिफर विंगेट की नेट वर्थ कि बात करें तो वो 44 करोड़ रुपये के करीब है.

Also Read- इस वजह से ऋतिक रोशन करने लगे थे सलमान खान से नफरत. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here