TV actress Education: काफी पढ़ी-लिखी हैं छोटे परदे की ये एक्ट्रेस

TV actress education qualification
Source-nedrick News

TV actress education qualification in Hindi – छोटे परदे पर आने वाले शो की एक्ट्रेस जिस तरह की एक्टिंग अपने सीरियल में करती है वो काबिलय तारीफ है. इन एक्ट्रेस ने अपने शो से महिलाओं के बीच अपनी खास फैन फोल्लोविंग बनाई है. टीवी पर आने वाले कई शो ऐसे हैं  जिनमें काम करने वाली एक्ट्रेस को देखकर ऐसा लगता है कि वो सच में अनपढ़ या कम पढ़ी-लिखी हैं जिसकी वजह से उनके साथ इसी तरह का बुरा बर्ताव होता है लेकिन ये सच नहीं है. टीवी सीरियल्‍स ‘अनपढ़ बहुएं’ काफी पढ़ी-लिखी हैं और इस लिस्ट में अनुपमा, गोपी बहू और इमली जैसे एक्ट्रेस शामिल है जो काफी अच्छी इंग्लिश भी बोलती है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि टीवी सीरियल की कौन-सी एक्ट्रेसस कितनी पढ़ी-लिखी है.

Also Read- शैलेश लोढ़ा vs TMKOC: झगड़े की वजह आई सामने, प्रोड्यूसर ने खोल दी ‘तारक मेहता’ की पोल पट्टी.

सुंबुल तौकीर – TV Actress Education Qualification

sumbul touqeer, TV actress education qualification
Source-Google

इमली कितनी पढ़ी लिखी है? छोटे परदे की पढ़ी-लिखी एक्ट्रेस की लिस्ट में सबसे पहला नाम 19 साल की सुंबुल तौकीर (Education Qualification of Imlie) का है. सुंबुल तौकीर ने टीवी सीरियल ‘इमली’ के पहले सीजन में मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं वह बिग बॉस में भी नजर आई थीं. सुंबुल प्राइवेट इंस्टीट्यूट से अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं. उन्होंने मोनिका वर्मा के सहजमुद्रा एक्टिंग एकेडमी से अभिनय का प्रशिक्षण भी हासिल किया है

रुपाली गांगुली

rupali ganguly, TV actress education qualification
Source-Google

रुपाली गांगुली कितनी पढ़ी लिखी हैं? टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ लंबे समय से कम करने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguli Education in Hindi) की शो में कम पढ़ी-लिखी महिला की भूमिका में हैं. लेकिन ये सच नहीं है. रुपाली गांगुलीके पास होटल मैनेजमेंट की डिग्री है और वह फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करती हैं.

दिशा वकानी

dishaa vakani
Source- Google

दया भाभी कितनी पढ़ी लिखी हैं ? कई सालों तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में काम करने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी (Daya Bhabhi Qualification in Hindi) शो में दयाबेन का रोल करती है और इस शो में उन्हें अनपढ़ दिखाया गया है. दिशा वकानी ने गुजरात आर्ट्स और साइंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. उनके पास ड्रमैटिक आर्ट्स की भी डिग्री है और उनकी बोली ऐसी नहीं है जैसी की शो में दिखाई गयी है.

शुभांगी अत्रे

shubhangi atre
Source- Google

TV actress education qualification – छोटे पर्दे एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे जो ‘भाबीजी घर पर हैं’ शो में अंगूरी भाभी का रोल करती है उन्हें शो में अनपढ़ होममेकर दिखाया गया है लेकिन असल जिंदगी में उनके पास देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में MBA की डिग्री है और उनकी इंग्लिश भी काफी अच्छी है.

जिया मानेक

giaa manek, TV actress education qualification
Source-Google

गोपी बहु कितनी पढ़ी लिखी हैं? साथ निभाना साथिया में काम करने वाली गोपी बहु (Qualification of Gopi Bahu in Hindi) यानि की टीवी एक्ट्रेस जिया मानेक को अनपढ़ दिखया गया है लेकिन ऐसा नहीं है. शो में अनपढ़ गोपी बहू ने रियल लाइफ में गुजरात यूनिवर्सिटी से एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग में ग्रेजुएशन किया है और वो भी काफी अच्छी इंग्लिश बोलती हैं.

Also Read- कपिल शर्मा से जुड़े विवाद, अभी तक कितनी बार बंद हो चुका है कपिल शर्मा शो. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here