'इंडियन आइडल- 13' के विनर ऋषि सिंह के फैन हैं विराट कोहली, इंस्टा पर करते हैं फॉलो

'इंडियन आइडल- 13' के विनर ऋषि सिंह के फैन हैं विराट कोहली,  इंस्टा पर करते हैं फॉलो

‘इंडियन आइडल सीजन 13’  (‘Indian Idol Season 13’) के विनर के नाम की घोषणा हो चुकी है और इस बार ‘इंडियन आइडल 13 के विनर उत्तर प्रदेश के ऋषि सिंह (Rishi Singh) बने हैं. जहां ऋषि सिंह की सिंगिंग को पूरे देश में पसंद किया जाता है तो वहीं भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Indian cricketer Virat Kohli) भी उनके फैन हैं और वो ऋषि को इंस्टा पर फॉलो भी करते हैं.  

Also Read- ऋषि सिंह: पैदा होते ही जिसे मां ने छोड़ा, इंडियन आइडल से बना रातोंरात स्टार….

ऋषि सिंह ने जीता विनर का खिताब


जहाँ ऋषि सिंह फिनाले में टॉप कंटेस्टेंट्स थे तो वहीं कोलकाता की देबोस्मिता रॉय फर्स्ट रनरअप रहीं. इसी के साथ सोनाक्षी कर,चिराग कोटवाल, शिवम सिंह और बिदिपता चक्रवर्ती भी फाइनल की लिस्ट में शामिल थी. लेकिन इन सबको पछाड़ते हुए  ऋषि सिंह फिनाले में जीत गये. ऋषि सिंह को जीत पर ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपये का कैश प्राइज, एक चमचमाती एसयूवी कार और सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ सिंगिंग कॉन्ट्रैक्ट मिला है. 

विराट भी है ऋषि के फैन 


‘इंडियन आइडल 13’ को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) , विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) और हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya),  जज कर रहे थे. वहीं आदित्य नारायण होस्ट रहे। वहीं ऑडिशन राउंड में ऋषि ने सॉन्ग ‘मेरा पहला पहला प्यार…’ गाया था. इसे  उन्होंने इतनी खूबसूरती के साथ गाया कि ये गाना देखते ही देखते वायरल हो गया. जहाँ ऋषि द्वारा गाए हुए इस गाने को सभी ने देखा तो वहीं विराट ने भी इस गाने को सुना और ऋषि ने फैन हो गये. उन्होंने सिंगर को पर्सनली मैसेज किया और सिंगिंग की तारीफ की. इतना ही नहीं विराट ने ऋषि को इंस्टा पर फॉलो भी किया.

अयोध्या के रहने वाले हैं ऋषि 

ऋषि सिंह उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले हैं और उन्हें हमेशा से ही गाने लिखने और सिंगिंग का शौक रहा। ऋषि सिंह ने शो में बताया था कि वह अपने पैरेंट्स की असली संतान नहीं हैं, बल्कि उन्होंने उन्हें गोद लिया था। इस समय ऋषि सिंह अभी देहरादून में हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. 

जीत पर नहीं हुआ विश्वास 

वहीं अपनी जीत को लेकर ऋषि ने कहा कि ‘मेरा सपना पूरा हो गया। जब विनर के तौर पर मेरा नाम अनाउंस किया गया तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। इस अहम शो की विरासत को आगे ले जाना मेरे लिए सम्मान की बात होगी। मैं चैनल, जजेस और इंडियन आइडल की पूरी टीम का आभारी हूं।’

Also Read- लॉक अप सीजन 2 शुरू होने से पहले हुआ खुलासा, बिग बॉस-16 के इन कंटेस्टेंट की होगी शो में एंट्री.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here