Varanasi teaser out: एसएस राजामौली निर्देशन में बन रही देश की सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्म SSMB29 का इंतजार महीनों से हो रहा था। आखिरकार फैंस की यह बेचैनी खत्म हुई और हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित भव्य “ग्लोबट्रॉटर इवेंट” में फिल्म के टाइटल, पहले पोस्टर और टीज़र से पर्दा उठा दिया गया। इस 1000 करोड़ बजट की मेगा फिल्म का नाम रखा गया है “वाराणसी”।
टीजर की रिलीज़ के साथ ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। महेश बाबू के योद्धा अवतार ने फैंस को खुश कर दिया, वहीं प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन के पहले लुक ने फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दी।
और पढ़ें: Miss Universe 2025 में भारतीय सुंदरी ने दिया ऐसा ‘WOW’ जवाब, करोड़ों भारतीयों का दिल जीता!
महेश बाबू ‘नंदी’ पर सवार, हाथ में त्रिशूल, लुक ने बनाया माहौल (Varanasi teaser out)
फिल्म के टीज़र की बात करें तो, टीज़र में महेश बाबू का बेहद शक्ति से भरा और माइथोलॉजिकल टच वाला लुक दिखाया गया। वीडियो में वह खून से लथपथ, हाथ में त्रिशूल लिए नंदी (बैल) की सवारी करते दिखाई देते हैं। बैकग्राउंड की भव्यता और स्लो-मोशन शॉट्स ने पूरा माहौल ऐसा बना दिया जैसे दर्शक किसी पुराण कथा के योद्धा को सामने देख रहे हों।
महेश बाबा के इस क्लाइमेटिक लुक को देखकर उनकी बेटी सितारा खुद को रोक नहीं पाईं और खुशी से उछलते हुए पिता को गले लगा लिया। यह पल इवेंट की सबसे खास झलकियों में शामिल हो गया।
Here’s the man you’ll meet in #Varanasi…
RUDHRA… pic.twitter.com/SOAUsqQ5bv
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) November 15, 2025
प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज के दमदार किरदार
पहली बार एसएस राजामौली किसी बॉलीवुड सुपरस्टार एक्ट्रेस को लीड में ले रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा फिल्म में ‘मंदाकिनी’ नाम के बेहद शक्तिशाली किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन ‘कुंभा’ के रूप में दिखाई देंगे। पृथ्वीराज ने बताया कि राजामौली ने जब उन्हें संदेश भेजा कि ये उनके करियर का सबसे बेहतरीन विलेन रोल है, तो वे एक्साइटमेंट छुपा नहीं पाए।
इवेंट में गूंजी तालियां, रामोजी फिल्म सिटी बनी ‘वाराणसी का घाट’
वहीं। 15 नवंबर 2025 का दिन रामोजी फिल्म सिटी के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। इवेंट स्थल को पूरी तरह वाराणसी के घाटों जैसा बनाया गया दीयों की रोशनी, मंदिरों की घंटियां, और लाइव म्यूज़िक ने माहौल को दिव्य बना दिया। फिल्म की टीम, म्यूजिशियन, हजारों फैंस और कई सेलेब्स इस लॉन्च का हिस्सा बने।
Ah looks entayya sammi 🥵🥵 @urstrulyMahesh #GlobeTrotter pic.twitter.com/HqOqrNK8Xm
— ~DEVIL~ 🌐🦁🔱 (@Devil_4005) November 15, 2025
एमएम कीरावनी का इमोशनल बयान,“मेरे पास जो घर है, वह महेश बाबू फैंस के दिलों में है”
फिल्म के संगीतकार एमएम कीरावनी, जो ‘आरआरआर’ के लिए ऑस्कर जीत चुके हैं, इवेंट में बेहद भावुक हो गए।
उन्होंने कहा, “मैंने हाल ही में एक घर खरीदा… न हैदराबाद में, न विशाखापत्तनम में। वह किसी सीमेंट का नहीं, बल्कि महेश बाबू फैंस के दिलों में है।”
उन्होंने राजामौली के साथ अपनी जर्नी को “हैरानी और चमत्कारों से भरी यात्रा” बताया और कहा कि “ग्लोबट्रॉटर के जरिए वह दुनिया को नई कहानी दिखाने जा रहे हैं।”
फिल्म 2027 की गर्मियों में होगी रिलीज़
टीज़र के साथ ही यह घोषणा भी कर दी गई कि यह मेगा-एडवेंचर फिल्म समर 2027 में रिलीज होगी।
फैंस ने इसे भारतीय सिनेमा का ‘अगला ऐतिहासिक माइलस्टोन’ बताना शुरू कर दिया है।
फीस को लेकर बड़ा खुलासा, प्रियंका की सबसे महंगी फिल्म
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘वाराणसी’ के लिए प्रियंका चोपड़ा ने करीब 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। इस रकम के साथ वह एसएस राजामौली की किसी भी फिल्म में काम करने वाली सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। अगर पिछली फिल्मों से तुलना करें तो यह रकम काफी ज्यादा है। उदाहरण के तौर पर, आरआरआर में आलिया भट्ट को लगभग 9 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि बाहुबली में अनुष्का शेट्टी की फीस करीब 5 करोड़ रुपये थी। ऐसे में प्रियंका की एंट्री न सिर्फ भव्य है बल्कि साफ दिखाता है कि मेकर्स उनकी ग्लोबल स्टार पावर पर बड़ा दांव लगा रहे हैं।
महेश बाबू नहीं ले रहे फीस, राजामौली के साथ करेंगे कमाई शेयर
इंडस्ट्री सूत्रों के अनुसार महेश बाबू ने फीस लेने से इनकार कर दिया है। वे और राजामौली दोनों फिल्म की कमाई में 40% का हिस्सा शेयर करेंगे। यानी फिल्म जितनी बड़ी हिट महेश बाबू की कमाई उतनी बड़ी।
क्या पृथ्वीराज की फीस सामने आई?
फिल्म में मुख्य विलेन निभा रहे पृथ्वीराज सुकुमारन की फीस का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी फीस भी काफी बड़ी है, क्योंकि उनका रोल फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बताया गया है।
