War 2 Advance Booking: बॉलीवुड में जब दो बड़े सुपरस्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर करें, तो बवाल तो होना तय है। ‘वॉर 2’ के साथ कुछ ऐसा ही माहौल बन चुका है। ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की इस बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहे थे, और अब जब फिल्म की रिलीज़ में सिर्फ कुछ दिन बाकी हैं, एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी धमाका कर रहे हैं।
14 अगस्त को रिलीज होगी ‘वॉर 2’ (War 2 Advance Booking)
‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले से ही ‘टाइगर’ और ‘पठान’ जैसे किरदार मौजूद हैं। इस बार कहानी में और ज्यादा एक्शन, इमोशन और थ्रिल देखने को मिलेगा। सबसे खास बात ये है कि इस बार निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली है, जिन्होंने इससे पहले ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसे विजुअली ग्रैंड प्रोजेक्ट्स दिए हैं।
पहले दिन 6038 शो, 35,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग काफी जोरदार चल रही है। फिल्म के पहले दिन के लिए देशभर में 6038 शो तय किए गए हैं, और अब तक 35 हजार से ज्यादा टिकट्स बिक चुके हैं। एडवांस बुकिंग से अभी तक फिल्म ने करीब ₹4.24 करोड़ का कारोबार कर लिया है, जो बताता है कि दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
मल्टी-लैंग्वेज और मल्टी-फॉर्मेट रिलीज
‘वॉर 2’ सिर्फ हिंदी में नहीं, बल्कि तमिल, तेलुगू और अंग्रेज़ी में भी रिलीज़ होगी। इतना ही नहीं, फिल्म 2D, 3D और IMAX जैसे कई फॉर्मैट्स में उपलब्ध होगी ताकि हर दर्शक अपने पसंदीदा अंदाज़ में फिल्म का लुत्फ उठा सके। खासकर मेट्रो शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, बैंगलुरु में एडवांस बुकिंग का क्रेज़ देखते ही बनता है।
IMDb रेटिंग और कियारा आडवाणी की एंट्री
फिल्म की IMDb रेटिंग फिलहाल 7.5 है, जो कि ट्रेलर और प्रोमो के दम पर बनी है। लेकिन असली रेटिंग तो रिलीज़ के बाद ही तय होगी, जब दर्शक पूरी फिल्म देखेंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी की एंट्री भी एक बड़ा सरप्राइज है। उनका स्वैग, ग्लैमर और स्क्रीन प्रेजेंस कहानी में कितना तड़का लगाता है, ये देखने लायक होगा।
ऋतिक बनाम एनटीआर – क्लैश ऑफ टाइटन्स
पिछली ‘वॉर’ फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था, लेकिन इस बार एनटीआर की एंट्री ने उम्मीदों को और ऊंचा कर दिया है। दोनों के बीच एक्शन सीक्वेंस को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ही चर्चा हो रही है।