War 2 vs Coolie: बॉलीवुड और साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के बीच इन दिनों एक अलग ही मुकाबला चल रहा है। मौका है दो बड़ी फिल्मों की टक्कर का, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2, और दूसरी तरफ रजनीकांत की कुली। दोनों फिल्में एक ही दिन, 14 अगस्त को रिलीज हुई हैं और सिनेमाघरों से लेकर सोशल मीडिया तक माहौल गर्म है।
दो फिल्में, एक रिलीज डेट और तगड़ा क्लैश- War 2 vs Coolie
वॉर 2 जहां यशराज फिल्म्स की हाई-स्टेक स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, वहीं कुली रजनीकांत के 50 साल लंबे करियर को एक भव्य ट्रिब्यूट की तरह देखा जा रहा है। दिलचस्प बात ये है कि वॉर 2 से जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है, जबकि ऋतिक रोशन इस फिल्म के जरिए पहली बार तेलुगू दर्शकों से रूबरू हो रहे हैं।
थलाइवा की एंट्री और सीटियां
कुली की बात करें तो इसके पहले ही दिन से सिनेमाघरों में रजनीकांत का जलवा देखने को मिला। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें फैंस स्क्रीन के सामने खड़े होकर डांस कर रहे हैं, सीटियां मार रहे हैं और रजनीकांत की एंट्री पर हूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में उनके 50 साल के फिल्मी सफर को सम्मान देने वाला टाइटल कार्ड भी दर्शकों के लिए एक इमोशनल मोमेंट बना।
YRF का दबदबा और पलटता माहौल
पहले तो ऐसा लग रहा था कि वॉर 2 का डोमिनेंस हर तरफ रहेगा। यशराज फिल्म्स ने देशभर के सिंगल, डुअल और ट्रिपल स्क्रीन थियेटरों में वॉर 2 के शोज को लगभग कब्जा लिया था। कुली को सिर्फ चुनिंदा मल्टीप्लेक्स में ही जगह मिल रही थी।
लेकिन मामला तब पलटा जब कुली की एडवांस बुकिंग तेजी से बढ़ने लगी। शुरुआत में फिल्म का कलेक्शन 8 करोड़ अनुमानित था, मगर अब वही कलेक्शन एडवांस बुकिंग के चलते 60% बढ़कर 13 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है।
छोटे शहरों में चमकी ‘कुली’
एक मल्टीप्लेक्स अधिकारी के मुताबिक, “कुली टियर-2 और टियर-3 शहरों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इसलिए हमें इसके शो बढ़ाने पड़ रहे हैं।” कई सिनेमाघरों ने कहा कि उन्हें पहले कुली के शोज न देने की सख्त हिदायत दी गई थी, मगर अब दर्शकों की डिमांड के चलते उन्होंने कुली को स्क्रीन पर जगह दे दी है।
बुक माय शो जैसी टिकट बुकिंग साइट्स पर भी अब कुली के ज्यादा शो देखे जा सकते हैं।
वॉर 2 का अपना फैनबेस
हालांकि वॉर 2 को लेकर भी जबरदस्त उत्साह है। पहली बार ऋतिक और जूनियर एनटीआर आमने-सामने आ रहे हैं। फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और कियारा आडवाणी भी इसमें एक्शन अवतार में दिखेंगी। वॉर 2 का ट्रेलर पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा चुका है और स्पाई यूनिवर्स की पहचान इसे एक मजबूत ओपनिंग दिला सकती है।
आखिर कौन होगा आगे?
जहां वॉर 2 शहरी मल्टीप्लेक्स और बड़े सिनेमाघरों में हावी दिख रही है, वहीं कुली ने छोटे शहरों और थलाइवा के फैंस की बदौलत अपना जलवा कायम किया है। पहले दिन की ऑक्यूपेंसी और पब्लिक रिएक्शन से लगता है कि यह मुकाबला एकतरफा नहीं होने वाला।
फिलहाल तो दर्शक दोनों फिल्मों के साथ जमकर एंजॉय कर रहे हैं, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में ये तय हो जाएगा कि किसका ‘जादू’ ज्यादा चला, रजनीकांत का स्वैग या फिर ऋतिक-जूनियर एनटीआर की जोड़ी का एक्शन।