Amazon Mini TV पर फ्री में देख सकते हैं ये टॉप 5 वेब सीरीज

web series for free on Amazon Mini TV
Source-google

Best Web series on Amazon Mini TV in Hindi – ओटीटी इस समय एक ऐसा बेहतरीन और सबसे बड़ा प्लेटफार्म बन गया है जिसके करोड़ो दर्शक है. इन ओटीटी प्लेटफार्म पर करोड़ो दर्शक कई सारी टीवी शोज, मूवी और वेब सीरीज इस प्लेटफार्म पर देखकर आनंद उठा रहे हैं. जहां कई वेब सीरीज को देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा तो वहीं Amazon के मिनी टीवी पर कुछ ऐसी बेहतरीन वेब सीरीज हैं जो आप फ्री में देख सकते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको Amazon के मिनी टीवी फ्री में देख सकें उन वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read-स्कूल-कॉलेज के दिनों की यादों को ताजा कर देंगी ये वेब सीरीज. 

क्रश्ड

Amazon के मिनी टीवी पर फ्री में देखी जाने वाली वेब सीरीज में पहला नाम क्रश्ड वेब सीरीज का है. क्रश्ड वेब सीरीज कई सारे दोस्तों की कहानी है. वहीं इस वेब सीरीज में स्कूल के स्टूडेंट को कैसे प्यार होता है और कैसे इन दो कपल के बीच गलतफहमी होती है ये दिखाया हैं. वही इस वेब सीरीज को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है और इस वेब सीरीज के शुरुआती सीजन काफी बेहतरीन हैं.

इश्क एक्सप्रेस – Best Web series on Mini TV

Amazon के मिनी टीवी पर देखी जाने वाली अगली वेब सीरीज का नाम इश्क एक्सप्रेस है. इश्क एक्सप्रेस में दो कपल की कहानी है. ये कपल घर जाने के लिए एक ट्रेन में चढ़ते समय मिल जाते हैं। और इस दौरान इन दोनों को प्यार हो जाता है. वहीं ये प्यारी प्रेम कहानी है लोगों को खूब पसंद आई और इस वेब सीरीज को फ्री में देख सकते हैं.

कपल गोल्स

इस लिस्ट में अगला नाम कपल गोल्स का है. ये वेब सीरीज तीन सीजन आ चुके हैं। जो काफी पसंद किए गए हैं, इस वेब सीरीज मने दिखाया है कि कैसे कपल अपने प्यार को निभाते हैं. इसे भी आप अमेजन मिनी टीवी पर मुफ़्त में देख सकते हैं।

प्लीज फाइंड अटैच्ड

प्लीज फाइंड अटैच्ड दो सहकर्मियों कि कहानी है इस वेब सीरीज में देखा जा सकता है कि कैसे ये दोनों फ्लैटमेट बनने का फैसला करते हैं और इस दौरान इन्हें प्यार हो जाता है. वहीं इस वेब सीरीज को भी फ्री में मिनी टीवी पर देखा जा सकता है.

गुटुर गु – Best Web series on Mini TV

गुटुर गु वेब सीरीज भी फ्री में देख सकते हैं. इस वेब सीरीज में देखा गया है कि कैसे अलग-अलग बैकग्राउंड के दो जवान बच्चे प्यार करते हैं लेकिन ये कहानी डर और हिचकिचाहट के सतह शुरू होती है जो कि काफी बेहतरीन है.

Also Read- MX Player पर फ्री में देख सकते हैं ये 7 बेहतरीन वेब सीरीज. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here