ऐसा क्या हुआ जिसके बाद ‘प्रह्लाद चा’ को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा, अमिताभ बच्चन से जुड़ा है किस्सा

What happened that Prahlad Cha had lose his job
source: google

पंचायतउन चुनिंदा भारतीय वेबसीरीज में से एक है जिसे भारत के लोगों ने खूब पसंद किया है। इस सीरीज के हर किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। इस सीरीज में प्रह्लाद चा का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए फैजल मलिक इन दिनों अपने एक इंटरव्यू की वजह से भी सुर्खियों में हैं। पंचायत से पहले फैजल अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुरमें भी नजर आए थे। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब अमिताभ बच्चन से मिलने के चक्कर में उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। इस घटना से जुड़ा फैजल मलिक का एक पुराना वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं इस घटना से जुड़ी पूरी सच्चाई।

और पढ़ें: शर्मिला टैगोर से अनबन पर मुमताज ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस ने कहा- ‘मेरे पास बात करने के लिए वक्त..’

पहली बार मिले अमिताभ बच्चन से

लल्लनटॉप से ​​बातचीत के दौरान फैसल मलिक ने कहा, ‘मैं बहुत उत्साहित था कि मैं अमिताभ बच्चन से मिलने जा रहा हूं। जब मैं अमिताभ बच्चन से मिला तो मैंने कहा कि काम को जाने दो, पहले मुझे ऑटोग्राफ तो मिल जाए। मैंने ऑटोग्राफ के लिए उन्हें अपनी कॉपी दे दी. मैंने सोचा कि पता नहीं इसके बाद मुझे समय मिलेगा या नहीं।

फैसल मलिक ने आगे बताया, ‘उनके यहां खाना आता रहता है। एक डिश खत्म नहीं होती कि दूसरी आ जाती है। मैंने उनसे कहा कि सर मैं भी इलाहाबाद से हूं। उन्होंने पूछा आप कैसे हैं, सब ठीक तो है न? उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं तिल के लड्डू खाना पसंद करूंगा? मैंने सोचा कि तिल के लड्डू तो आ रहे हैं, लेकिन सर खा नहीं पाएंगे, अब उनके दांत कहां बचे होंगे। वैसे भी सॉरी नहीं बोलना चाहिए। मैंने सोचा कि अगर वह तिल के लड्डू खाएगा तो उसे पता चल जाएगा कि बच्चन साहब के दांत काम नहीं करते। मैं बाहर जाकर बता दूँगा। तिल के लड्डू आते ही उसने सबसे पहले दो खाए। पहले तो मेरा भ्रम टूट गया कि उसने अपनी उम्र के बारे में झूठ बोला है। वह अभी भी जवान है।’

इस वजह से गई नौकरी

फैजल मलिक ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा, कहानी सुनते वक्त वह (अमिताभ बच्चन) मेरी तरफ देख रहे थे। जैसे ही स्क्रिप्ट खत्म हुई, उन्होंने स्क्रिप्ट सुनाने वाले व्यक्ति से कहा कि आपने पेज नंबर 62 पर गलती की है। उन्हें 120 पेज याद थे। आखिर में उन्होंने मुझसे पूछा कि इसकी शूटिंग कब होनी चाहिए? मैंने ईमानदारी से कहा कि सर हमें शूटिंग नहीं करनी चाहिए। हम 6 महीने बाद शूटिंग करेंगे। मीटिंग खत्म होने के बाद जैसे ही मैं नीचे पहुंचा, मुझे कहा गया कि काम मत करो, आप रहने दीजिए और मेरी नौकरी चली गई।

और पढ़ें: आमिर खान ने इस ‘डर’ के कारण छोड़ दी थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, शाहरुख खान ने यूं चुरा ली थी सारी लाइमलाइट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here