जब शत्रुघ्न सिन्हा के लिए डायरेक्टर से भिड़ गई 70 के दशक की ये हीरोइन!

When this 70s heroine clashed with the director for Shatrughan Sinha!
source: google

70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में राजेश खन्ना, देवानंद और सजीव कुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं का दबदबा था। इस दौरान कई नए कलाकार आए जिन्हें बॉलीवुड में काफी संघर्ष करना पड़ा। इन्हीं अभिनेताओं में से एक थे शत्रुघ्न सिन्हा जिन्होंने बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए खूब पापड़ बेले। अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, ‘मेरा संघर्ष धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन से काफी अलग था। धर्मेंद्र साहब या अमिताभ बच्चन ने शायद ही इतना संघर्ष किया होगा जितना मैंने किया।’ हालांकि, उनके संघर्ष के दिनों में एक अभिनेत्री थी जिसने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था और अगर उस अभिनेत्री ने शत्रुघ्न का सपोर्ट नहीं किया होता, तो शायद वह बॉलीवुड में इतना नाम नहीं कमा पाते।

और पढ़ें: जब बॉलीवुड के किंग खान और ग्रीक गॉड के बीच हुई थी तकरार, अकेले पड़ गए थे ऋतिक रोशन 

हम बात कर रहे हैं 70 के दशक की इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस मुमताज की, जिन्होंने अपने समय में कई हिट फिल्में दी थीं। हर कोई उनके साथ काम करना चाहता था। लेकिन अपने समय की इतनी बड़ी एक्ट्रेस होने के बावजूद मुमताज ने शत्रुघ्न सिन्हा को अपना अच्छा दोस्त बनाया। शत्रुघ्न उस समय एक स्ट्रगलिंग एक्टर थे। और वो शत्रुघ्न ही थे जिनके लिए एक्ट्रेस फिल्म छोड़ने तक को तैयार थीं। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस अपने दोस्त के लिए डायरेक्टर से भी भिड़ गईं। आइए आपको बताते हैं ये दिलचस्प कहानी.

मुमताज़ की वजह से चमकी शत्रुघ्न की किस्मत

साल 1970 में मुमताज और संजीव कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘खिलौना’ सिनेमाघरों में आई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म की कहानी के साथ-साथ इस फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे। इस फिल्म में शत्रुघ्न को भी काम करने का मौका मिला। मुमताज और शत्रुघ्न की दोस्ती संजीव कुमार की वजह से हुई थी। मुमताज शत्रुघ्न सिन्हा को अपना अच्छा दोस्त मानती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शत्रुघ्न को 1970 की बड़ी हिट फिल्म खिलौना में काम करने का मौका भी मुमताज की वजह से ही मिला था। टीएलवी प्रसाद ने उन्हें फिल्म में छोटा लेकिन अच्छा रोल दिया।

शत्रुघ्न और मुमताज से दोस्ती पर बुरी नजर

कई लोगों को ये बात पसंद नहीं आई कि मुमताज शत्रुघ्न को स्पेशल ट्रीटमेंट क्यों दे रही हैं। इंडस्ट्री में भी ऐसे कई लोग थे जिन्हें शत्रुघ्न सिन्हा की मुमताज से दोस्ती नापसंद थी। इसी वजह से फिल्म के सेट पर शत्रुघ्न को परेशान किया जाने लगा। रोल छोटा होने के कारण उन्हें सेट पर घंटों खाली बैठना पड़ता था। जब कई दिनों के बाद भी उनका शॉट नहीं आया तो वे नाराज हो गए और डायरेक्टर से भिड़ गए। उनकी हरकतों की वजह से उन्हें फिल्म छोड़ने के लिए कहा गया था। शत्रुघ्न सिन्हा का फिल्म से बाहर होना उनके करियर के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं था।

निर्देशक को धमकी देकर, कायम की मिसाल

ऐसे में सेट पर डायरेक्टर के साथ उनका व्यवहार लोगों को पसंद नहीं आया और उन्हें फिल्म से निकालने की बात होने लगी। लेकिन जब यह बात मुमताज के कानों तक पहुंची तो उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर को फटकार लगाई और कहा कि अगर उन्हें फिल्म में नहीं रखा गया तो वह भी फिल्म छोड़ देंगी। आपको बता दें कि मुमताज अपने समय की वो एक्ट्रेस थीं जो मेकर्स की पहली पसंद थीं। डायरेक्टर उन्हें हर फिल्म के लिए याद करते थे। उन्होंने कई हिट फिल्में देकर इंडस्ट्री में अपना दबदबा कायम किया था। सिर्फ राजेश खन्ना ही नहीं मुमताज अक्सर देवानंद की फिल्मों में भी नजर आती थीं। यही वजह थी कि उस वक्त डायरेक्टर ने भी उनकी बात मानी और शत्रुघ्न सिन्हा को फिल्म में रख लिया। आगे चलकर ये फिल्म उस साल की बड़ी हिट साबित हुई।

और पढ़ें: ‘राज कपूर, मैं आपका चमचा नहीं’, जब शत्रुघ्न सिन्हा को अपने बयान के लिए झेलनी पड़ी कड़ी आलोचना 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here