Miss Universe India: बीते दिन मणिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma) ने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने जयपुर (Jaipur) में आयोजित इस प्रतियोगिता में 48 प्रतिभागियों को हराकर यह खिताब जीता। आपको बता दें, अब वह नवंबर 2025 में थाईलैंड (Thailand) में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (Miss Universe Contest) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे विस्तार ने मणिका विश्वकर्मा के बारे में बताते हैं.
मणिका विश्वकर्मा कौन हैं?
मणिका विश्वकर्मा (Manika Vishwakarma) राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) की रहने वाली हैं और वर्तमान में दिल्ली में रह रही हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र की अंतिम वर्ष की छात्रा हैं। इससे पहले उन्होंने जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। पढ़ाई और फैशन के साथ-साथ मनिका एक राष्ट्रीय कलाकार भी हैं।
मणिका आर्किटेक्चर एनसीसी (Architecture NCC) की दुकानें भी चलाती हैं। पढ़ाई के साथ-साथ, उनके लिए चित्रकला और नृत्य की कई प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं। उन्हें राजस्थान (Rajasthan) ललित कला अकादमी और जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स (J.J. School of Arts) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। वह न केवल एक मॉडल हैं, बल्कि एक बहुमुखी प्रतिभा की धनी भी हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता
मणिका ‘न्यूरोनोवा’ (Neuronova) की संस्थापक हैं, जो एक ऐसा मंच है जो न्यूरोडाइवर्जेंस (Neurodivergence) के बारे में जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य एडीएचडी (ADHD) जैसी स्थितियों को कमजोरी के बजाय एक अद्वितीय संज्ञानात्मक शक्ति के रूप में देखना है। वही मणिका मिस यूनिवर्स इंडिया (Miss universe India) का खिताब जीतने से पहले, उन्होंने मिस यूनिवर्स राजस्थान (Miss universe Rajasthan) 2024 का खिताब भी जीता था।
इसके अलवा उन्होंने विदेश मंत्रालय के अंतर्गत आयोजित बिम्सटेक सेवोकॉन (BIMSTEC SEVOCON) में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। माना जा रहा है कि उनकी जीत को “ब्यूटी विद ब्रेन्स” का एक आदर्श उदाहरण माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और सामाजिक प्रतिबद्धता से निर्णायक मंडल और दर्शकों को प्रभावित किया।
कहाँ हुआ शानदार कार्यक्रम
आपको बता दें, यह शानदार कार्यक्रम जयपुर (Jaipur) के सीतापुरा (Sitapura) में हुआ, जहाँ हज़ारों लोग मौजूद थे। इस कार्यक्रम को निखिल आनंद, अभिनेत्री और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौतेला और फिल्म निर्माता फरहाद सामजी ने जज किया। निखिल ने कहा कि जयपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन इसलिए किया गया है ताकि इस आयोजन के माध्यम से शहर की समृद्ध कला और संस्कृति को प्रदर्शित किया जा सके।
कैसे शुरू करी कॉन्टेस्ट की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकरी के अनुसार मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीतने के बाद मणिका ने बताया कि वह राजस्थान से श्रीगंगानगर से हैं और उन्होंने दिल्ली में रहकर इस प्रतियोगिता की तैयारी की। मीडिया रिपोर्टर्स से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनका ये सफ़र कहा से शुरू हुआ उन्होंने बताया मेरा सफर मेरे शहर श्रीगंगानगर से शुरू हुआ।
मैं दिल्ली आई और इस सौंदर्य प्रतियोगिता की तैयारी की। हमें खुद में आत्मविश्वास और साहस जगाना होगा। इसमें सभी ने बड़ी भूमिका निभाई… मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे यहां तक पहुंचाया जहां मैं आज हूं… सौंदर्य प्रतियोगिता सिर्फ एक क्षेत्र नहीं है, यह अपनी एक दुनिया है जो व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करती है… यह सिर्फ एक साल का रहस्य नहीं है, बल्कि जीवन भर का सफर है।’