‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आई यह महिला इतना वायरल क्यों हो रही है? जानिए यहां

Jai Ho KBC
Source- Google

‘कौन बनेगा करोड़पति’ में हर साल कई तरह के कंटेस्टेंट्स आते हैं. कई आपनी जीवन की कहानी से हमे चौका देते है तो कई अपनी बातों से हमे हैरान कर देते है. इस शो के शुरू होते ही बहुत सारी वीडियो वायरल होती है. अब की बार फिर इस शो की वीडियो वायरल हुई है. यह वीडियो एक ऐसी महिला की है जो खुद भी बहुत हंसती है और दुसरो को भी बहुत हंसती है. यह महिला कंटेस्टेंट ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ में इस हफ्ते आई. जिसने आपनी बातों से सबको हंसा कर लोट-पोत कर दिया था. जिनका नाम अलोलिका है वह लगातार चर्चा में बनी हुई है. ऐसे लोग इस दुनिया में बहुत कम होते है जो लोगों को हंसा सके. उन्हें खेल तो अच्छा खेला ही साथ में अपनी बातों से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. जिसके बाद उनकी के क्लिप X (ट्वीटर) पर एक यूजर ने डाल दी. और देखते ही देखते पुरे सोशल मीडिया पर वह वीडियो वायरल हो गई.

Jai Ho KBC
Source- Google

और पढ़ें : संजय दत्त को दिया धोखा और खत्म हो गया इस डायरेक्टर का करियर

KBC में आई अलोलिका ने आपने सफ़र के बारे में बताया

KBC में आई अलोलिका ने हंसते हुए कहा, जय हो केबीसी… साथ ही बताया कि KBC वालों ने उसका एक ओर सपना पूरा कर दिया… वहा पहले कभी भी फ्लाइट में नहीं बैठी थी, फ्लाइट की टिकट भेजा और हमे यहां बुलाया. अमिताभ ने उनसे उनके अनुभव के बारे में पूछा, हंसते हुए वह महिला बोली फ्लाइट बहुत महंगी होती है, लेकिन सामान अपने पास रखती है… हम तो रेल में सफ़र करने वाले है जो अपना सामान अपनी सीट के नीच रखते है और बार बार अपना सामना देखते रहते है… फ्लाइट महंगी है लेकिन सामान अपने पास रख लेती है… बातें बताते हुए उस महिला का हंसना बंद ही नही हो रहा था. जिसके बाद उनकी के क्लिप X (ट्वीटर) पर एक यूजर ने डाल दी. और देखते ही देखते पुरे सोशल मीडिया पर वह वीडियो वायरल हो गई.

खुशमिजाज अलोलिका ने सबको जमकर हंसाया

जब अलोलिका से अमिताभ ने पुछा की आप इतने हंसती हो तो आपके परिवार की इसपर क्या प्रतिक्रिया रहती है.. तो अलोलिका ने हंसते हुए इसका जवाब दिया और कहा… मेरी साँस मुझसे पूछती रहती है आपने आप इतनी क्यों हंसती रहती हो? और मैं बता देती हूँ मैं अच्छी चीजें सोचती रहती हूँ और हंसती रहती हूँ… आगे अलोलिका ने हंसते हुए कहा कि मैं जीम भी नहीं जाती फिर भी फिट हूँ, मैं फास्टफूड भी नहीं खाती… फ्री में ही ऐसी हूँ ये कहकर अलोलिका खूब हंसी… जिसके बाद वहां बैठी सारी ऑडियंस और अमिताभ भी खूब हंसे. इतनी खुशमिजाज महिला से बात करके शो के होस्ट अमिताभ बच्चन काफी खुश नज़र आए. महिला का कहना था कि आमिताभ जी आपसे बात हो गई.. मेरा यहां आना सफल हो गया… खेल तो बाद में खेल लेंगे लेकिन पहले आपसे बात करलें.

और पढ़ें : जब सुनील शेट्टी के कदमों में गिर गए थे इमरान हाशमी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here