सालों बाद अमृता ने डिवोर्स पर तोड़ी चुप्पी, बताया तलाक के बाद कैसी थी उनकी जिंदगी

Years later, Amrita broke her silence on divorce, told how her life was after divorce
Source: Google

एक वक्त था जब अमृता सिंह और सैफ अली खान बॉलीवुड के बेस्ट कपल्स में से एक हुआ करते थे। दोनों की प्रेम कहानी फिल्म के सेट पर शुरू हुई थी और इसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया। हालांकि शुरुआत में घरवाले उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे क्योंकि अमृता और सैफ की उम्र में 12 साल का अंतर था। लेकिन काफी समझाने के बाद घरवाले मान गए और दोनों की शादी धूमधाम से हुई। शादी के बाद दोनों काफी खुश थे लेकिन कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में दरारें आने लगीं। अमृता और सैफ का रिश्ता इस मुकाम पर पहुंच गया था कि उन्होंने तलाक लेने का फैसला कर लिया था। सैफ-अमृता की शादी 1991 में हुई थी और 2004 में दोनों अलग हो गए। हालांकि सालों बाद अमृता ने जूम को दिए इंटरव्यू में अपनी टूटी शादी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है और इसके साथ ही शादी के इतने सालों और फिर तलाक के बाद अमृता सिंह ने शादी के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलावों के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि शादी के बाद वह काफी आलसी और आत्मसंतुष्ट हो गई थीं।

और पढ़ें: 50 करोड़ का कर्ज चुकाने वाशु भगनानी ने बेचा 7 मंजिला ऑफिस, 80% कर्मचारियों को भी निकाला 

मैं आलसी हो गई थी– अमृता

ज़ूम इंटरव्यू में अमृता सिंह ने बताया कि शादी के बाद सैफ कैसे बदल गए। एक्ट्रेस ने कहा- ‘शादी के बाद आखिरकार मैं आत्मसंतुष्ट हो गई। किसी ने मुझसे कहा था कि महिलाओं में घोंसला बनाने की तीव्र इच्छा होती है और मैं घोंसले में रहते हुए काफी मोटी हो गई। लेकिन एक बात पक्की है कि मैं खुश थी और अपनी दुनिया में खुश थी। कई लोगों को लग सकता है कि एक स्टार की पत्नी ऐसा व्यवहार करेगी, लेकिन मैं स्टार की पत्नी बनने से पहले भी एक स्टार थी। इसलिए मेरे मन में किसी तरह की असुरक्षा की भावना नहीं थी। ऐसे में आप आत्मसंतुष्ट और आलसी हो जाएंगे।’

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘आप इसे रोमांटिक बना सकते हैं और कह सकते हैं कि यह प्यार और विश्वास था, लेकिन असल बात यह है कि आप आलसी हो जाते हैं। चूंकि आपने यह सब किया है, इसलिए आप चीजों को लेकर उत्साहित नहीं होते। मैं पार्लर में पाँच घंटे बैठने के बाद भी खुद से कभी खुश नहीं थी। ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने यह सब किया और यह मेरे काम का हिस्सा था।’

क्या अमृता पर सुंदर दिखने का दबाव था?

इंटरव्यू के दौरान जब अमृता से पूछा गया कि क्या उन पर खूबसूरत दिखने का दबाव था क्योंकि वह एक स्टार की पत्नी थीं और उनके आसपास कई खूबसूरत महिलाएं होंगी? जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- ‘मैं ऐसी इंसान हूं कि जब तक मेरा मन न हो, कोई मुझसे कुछ नहीं करवा सकता। सैफ ने मुझ पर कभी दबाव नहीं डाला। लेकिन उन्होंने मुझे जिम जॉइन करने और अच्छा दिखने के लिए कहा, अगर अपने लिए नहीं तो कम से कम अपने लिए।’

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘अगर एक एक्टर के तौर पर असुरक्षा है, तो यह ठीक है। लेकिन अगर एक स्टार की पत्नी होने की असुरक्षा है, तो यह खतरनाक है। यह आपके दिमाग को भी नुकसान पहुंचा सकता है। अगर आप एक असुरक्षित इंसान हैं, तो आप एक स्टार की पत्नी होने की वजह से कभी खुश नहीं रह सकतीं।’

इसके बाद अमृता से पूछा गया कि क्या असुरक्षा की वजह से उनका दिमाग खराब हुआ? इसके जवाब में अमृता ने कहा, ‘लंबे समय तक नहीं, लेकिन इसने मेरे दिमाग को भी नुकसान पहुंचाया।’

और पढ़ें: दिन में 60 सिगरेट पीने की लत…बड़े बेटे से नफरत… MeToo केस, नाना पाटेकर ने निजी जिंदगी से जुड़े किए कई खुलासे 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here