Zubeen Garg passes away: हाल ही में मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) की मौत हुयी है। अपने प्रसिद्ध गीत “या अली” से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध करने वाले इस बहुमुखी कलाकार का सिंगापुर (Singapore) में एक दुखद स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में निधन हो गया। जिसके बाद से उनकी मौत एक रहस्य बनी हुई है। हर-दिन इस मामले में कोई न कोई नया खुलासा हो रहा है वही अब उनके बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी (Shekhar Jyoti Goswami) का एक सनसनीखेज दावा है। तो चलिए आपको इस लेख में पूरे मामले के बारे में विस्तार से बताते हैं।
ज़ुबीन गर्ग की मौत रहस्य
सिंगर ज़ुबीन गर्ग के बैंडमेट, शेखर ज्योति गोस्वामी ने उनकी मौत के बारे में एक चौंकाने वाला बयान दिया है। शेखर का आरोप है कि ज़ुबीन गर्ग की मौत एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक हत्या थी और उन्हें ज़हर दिया गया था।
ज़ुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा (Siddharth Sharma) और इवेंट ऑर्गनाइज़र श्यामकानु महंत (Shyamkanu Mahant) ने उन्हें ज़हर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने हत्या को एक दुर्घटना का रूप देने की योजना बनाई थी।
शेखर ज्योति गोस्वामी का आरोप
शेखर ने बताया कि मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा ने बीच समंदर में ड्राइवर को नाव से उतारकर उसे अपने नियंत्रण में ले लिया। जैसे ही ज़ुबीन नीचे उतरा, उसकी साँस फूलने लगी। इसके बावजूद, शर्मा लगातार कहते रहे, “आगे बढ़ो, आगे बढ़ो।” शेखर ज्योति गोस्वामी ने यह भी दावा किया कि ज़ुबीन के मुँह और नाक से झाग निकल रहा था, जिसका कारण मैनेजर ने एसिड रिफ्लक्स बताया था। वही शेखर ने बताया ज़ुबिन एक प्रशिक्षित तैराक था।
उसने मुझे और शर्मा को तैरना भी सिखाया था, इसलिए उनकी मौत डूबने से नहीं हुई होगी। इसके अलवा शर्मा ने मुझसे कहा था कि मैं नाव का कोई भी वीडियो किसी के साथ साझा न करूँ।
मामले की जाँच कर रही पुलिस
आपको बता दें, इन सभी आरोपों के बाद, मामले की जाँच कर रही पुलिस (CID) ने मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और इवेंट आयोजक श्यामकानु महंत सहित कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। ज़ुबीन की मौत के मामले में आपराधिक षडयंत्र, गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से मौत के आरोप भी जोड़े गए हैं। वही इस मामले में पुलिस और न्यायिक आयोग की जांच जारी है, और सच्चाई सामने लाने के लिए जुबीन की दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है।
वही इस घटना की दो बार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार की गई, एक सिंगापुर में और दूसरी गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में। ये दोनों रिपोर्ट जुबीन की मौत की जांच कर रही सीआईडी और उनकी पत्नी गरिमा सैकिया को सौंपी गईं, लेकिन सार्वजनिक नहीं की गईं. जुबीन की पत्नी ने रिपोर्ट देखने के बाद उसे सीआईडी को वापस लौटा दिया। उनका कहना है की उन्हें क़ानूनी जाँच पर पूरा भरोसा है। जल्द ही सच सामने आयेगा।
असम सरकार ने दिए जाँच के आदेश
इसके अलावा असम सरकार ने जुबीन की मौत की घटना की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का भी गठन किया है। जिसका ऐलान खुद हेमंत सरमा ने किया है। इस मामले की जाँच खुद गुवाहाटी हाईकोर्ट के न्यायाधीश सौमित्र सैकिया करेंगे।