वॉशिंगटन। हाल ही में 14 जून को अमेरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपना 71वं जन्मदिन मनाया। जिसके लिए सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों और प्रशंसकों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। बता दें कि सोशल मीडिया पर ट्रंप को बधाई देने वालों में उनकी पत्नी मेलानिया भी शामिल थी।
मेलानिया ट्रंप ने इस मौके पर एक प्यारा सा ट्वीट कर डॉनल्ड ट्रंप को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में बर्थडे कार्ड की तस्वीर भी साझा की, जो उन्होंने अपने पति ट्रंप को दिया था। इस ट्वीट में मेलानिया ने दिल के 3 इमोजी और एक अमेरिकी झंडा भी बनाया था। जिस पर बढे ही खूबसूरत तरीके से लिखा था की ‘राष्ट्रपति महोदय आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो’।
साथ ही इस कार्ड के नीचे एक सुनहरे रंग की अमेरिकी राष्ट्रपति की मुहर भी दिखाई दे रही थी। वहीं सोशल मीडिया पर लोग मेलानिया द्वारा साझा किए गए इस कार्ड को लेकर काफी बातें कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर इस कार्ड को साझा करने को लेकर एक महिला को इस कार्ड पर नारंगी रंग का एक छोटा सा धब्बा नजर आ गया। महिला ने बाकी ट्विटर यूजर्स का ध्यान भी इस धब्बे की ओर आकर्षित किया। अब लोग इस धब्बे के बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि मेलानिया ने इस कार्ड के ऊपर कोई गुप्त संदेश लिखा है। कुछ का कहना है कि मेलानिया ट्रंप से खुद को बचाने के लिए मदद मांग रही हैं।
ब्रिटिश अखबार ‘मिरर’ की एक खबर के मुताबिक, कुछ ट्विटर यूजर्स यह कयास लगा रहे हैं कि शायद मेलानिया किसी तरह की मुसीबत में हैं और इसका संदेश देने के लिए उन्होंने कार्ड के ऊपर यह संकेत बनाया है। हालांकि यह साफ है कि मेलानिया ने जान-बूझकर यह निशान नहीं बनाया होगा। हो सकता है कि चाय या कॉफी की एक बूंद गलती से इस कार्ड पर गिर गई हो और लोग उसी के निशान को मेलानिया का ‘गुप्त संदेश’ समझ रहे हैं।
इस पूरे मामले पर लोग कई तरह के चुटकुले भी बना रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब मेलानिया के उनके पति डॉनल्ड ट्रंप से परेशान होने जैसे अनुमान लगाए जा रहे हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर लोग सोशल मीडिया पर लिखते रहे हैं कि मेलानिया अपने पति से तंग आ चुकी हैं और उनसे छुटकारा पाना चाहती हैं।
बताते चले की डॉन्लड ट्रंप नवम्बर माह में अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन को करारी मात दी थी। वहीं डॉनल्ड अमेरिका के इतिहास में ऐसे पहले राष्ट्रपति है जो कि एक बहूत बड़े व्यपारी है। बता दें कि डॉनल्ड की कई कंपनियां हिंदूस्तान में भी हैं।