गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार देर रात पुलिस की दरियादिली देखने को मिली। इंदिरापुरम के स्वर्ण जयंती पार्क के पास आधी रात कुछ ऐसा हुआ जिससे जनता का पुलिस पर विश्वास और बढ़ जाएगा।
रात 11.15 बजे के करीब की बात है एक कार सड़क के किनारे खड़ी थी। दरअसल, एक दंपत्ति की कार का टायर फट गया। कार किनारे खड़ी कर कार चालक टायर बदलने लगा। तभी वहां से पीसीआर गुजर रही थी। पीसीआर में तैनात चालक दीपक कुमार और कांस्टेबल अमित कुमार की नजर अकेले ही टायर बदल रहे शख्स पर पड़ी। चालक दीपक कुमार और कांस्टेबल अमित कुमार ने उस शख्स की टायर बदलने में मदद की। इतनी रात को दंपत्ति के साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी। इस बात पर गौर करते हुए कांस्टेबल अमित कुमार तब तक उस दंपत्ति के साथ खड़े रहे जब तक वो वहां से चले नहीं गये।
कांस्टेबल अमित कुमार की पीसीआर 50 में ड्यूटी लगती है और वो आये दिन लोगों की मदद करते हैं। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार चलाने वाला शख्स टायर बदल रहा था और पुलिस के दो सिपाही उसकी सुरक्षा के लिए खड़े थे। वहीं कार सवार विशाल ने घर पहुंच कर पुलिसकर्मियों की जमकर तारीफ की और लोगों को उनकी दरियादिली और अपने काम को लेकर समर्पण के बारे में बताया।
विशाल ने ट्विटर के जरिए इन दोनों पुलिसकर्मियों के बारे में सबको जानकारी दी और पूरी घटना का जिक्र किया। विशाल ने पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मियों की सराहना की और टि्वटर पर एसपी सिटी आकाश तोमर को टैग कर उनकी तारीफ की। जिसके बाद एसपी सिटी ने रिट्वीट कर पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाया और शाबाशी दी।
आये दिन हम खबरों में देखते हैं कि पुलिस को लापरवाह बताया जाता है। ज्यादातर ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जिसमें पुलिसवालों का अमानवीय चेहरा देखने को मिलता है लेकिन पुलिसकर्मियों के इस काबिल-ए-तारीफ काम से उन्हें देखने का नजरिया जरूर बदलेगा।