बारामूला : उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों ने एक बार फिर एक पुसिलकर्मी को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात आतंकवादियों ने इस हत्या को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस इन आतंकियों की पहचान कर तलाशने में जुट गयी है।
बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में अज्ञात आतंकवादियों ने शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस से इस बारे में कई जानकारी मिली है। जिसके मुताबिक आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी जावीद अहमद के वारपुरा स्थित घर में घुसकर जावीद पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। जिससे जावीद की मौके पर ही मौत हो गयी।
आपको बता दें कि पुलिसकर्मी जावीद अहमद को जम्मू-कश्मीर पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के तौर पर शामिल किया गया था जिसकी नियुक्ति अभियान से जुड़े आधार पर ‘फॉलोवर’ (पुलिस कॉंस्टेबल व्यवस्था में प्रवेश का स्तर) के तौर पर की गयी थी। यह हमला राज्य में निकाय चुनावों के तीसरे चरण के मतदान से ठीक पहले हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के रहने वाले एक घायल एसपीओ बिलाल अहमद और पुलिस कांस्टेबल हामिद फिरोज ने मस्जिद में अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। एक सप्ताह पहले आतंकियों द्वारा किए गए हमले में एसपीओ बिलाल अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया था। जानकारी के मुताबिक पुलिस कांस्टेबल हामिद फिरोज ने शुक्रवार को पुलवामा जिले के करीमाबाद में स्थित जामिया मस्जिद में अपने इस्तीफे का ऐलान किया। जबकि घायल एसपीओ बिलाल अहमद द्वारा भेजे गए इस्तीफे को मस्जिद में पढ़ा गया।
जानकारी दे दें कि करीमबाद का निवासी फिरोज अहमद का बेटा हामिद फिरोज अभी कुछ समय पहले ही एसपीओ से कांस्टेबल बनाया गया था तो वहीं करीमाबाद के रहने वाले बिलाल के घर पर आतंकियों ने हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गया। जिसका इलाज श्रीनगर में कराया जा रहा है।