जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अप्रैल को जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में विश्वस्तरीय चेनानी-नाशरी सुरंग का उद्घाटन करेंगे। 9.2 किलोमीटर लंबे एशिया की सबसे लंबी सुरंग से यात्री अब सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे , विशेषकर बरसात के मौसम में जब भूस्खलन की वजह से यातायात बाधित हो जाती है।
आई एल और एस के रिजनल हेड आशुतोष चंदवार ने कहा कि नवनर्मित सुरंग उच्च तकनीक और प्रौद्योगिकी से युक्त है,हालांकि तेल टैंकर और गैसों से चलने वाले वाहनों या अन्य कोई ज्वलनशील पदार्थों को ले जा रहे वाहनों को सुरंग से जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि सुरंग में 300 से 400 मीटर की दूरी पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं जो यहां से गुजरने वाले सभी वाहनों की गतिविधियों पर नजर रखेगा। सुरंग में एक्सचेंज सिस्टम भी लगाया गया है जो यात्रियों की किसी भी आपात स्थिति के मामले में सुंरग में सहायकों से संपर्क करने में सहायता करेगा।
चंदवार ने बताया कि सुरंग से गुजरने वाले वाहनों की गतिसीमा भी तय की गयी है। साथ ही टी-वन सुरंग में उत्पन्न किसी भी खराबी से निपटने के लिये ‘निकास सुरंग’ भी बनाई गई है। चार साल के रिकॉर्ड समय में तैयार होने वाला इस तरह का यह पहला सुरंग है। यह पूरी तरह से सूखी सुरंग है क्योंकि इसमें कहीं से भी पानी नहीं जा सकता।