जयपुर। गैंगस्टर आनंदपाल के अंतिम संस्कार को लेकर गुरुवार को छठे दिन भी असमंजस बरकरार है। सीबीआई जांच समेत कुछ मांगों को लेकर राजपूत समाज का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने सीकर में तहसीलदार की गाड़ी फूंक दी है। वहीं राज्य सरकार की ओर से अंतिम संस्कार को लेकर भेजे गए नोटिस को 24 घंटे पूरे हो चुके हैं।
आनंदपाल के पैतृक गांव सांवराद में अब भी करीब 250 लोग जमे हुए हैं। इस बीच गुरुवार को गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि अंतिम संस्कार को लेकर बातचीत जारी है। उधर आनंदपाल के दो भाइयों को गुरुवार को परबतसर कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका।
आनंदपाल की मां निर्मल कंवर ने अपने वकील के जारिए जांच अधिकारी डीएसपी नारायण दान को नोटिस का जवाब दिया है। जवाब में आनंदपाल के शव की सुपुर्दगी में लेने के परिवारजनों को पुलिस द्वारा दिए नोटिस को आनंदपाल की मां ने आधा-अधूरा बताया है। निर्मल कंवर ने पुलिस पर साजिश कर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस के दबाव में सरकारी डॉक्टरों द्वारा किया गया पोस्टमार्टम फर्जी है। निर्मल कंवर ने खुद की उपस्थिति में एम्स के डॉक्टरों द्वारा फिर से पोस्टमार्टम और उसकी वीडियोग्राफी कराने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस उनके पूरे परिवार और रिश्तेदारों को परेशान कर रही है।
उधर आनंदपाल के परिजनों की ओर से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र भी भेजा गया है। इसमें आनंदपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच, दाह संस्कार में शामिल होने के लिए आ रहे समाज के लोगों को पुलिस झूठे मुकदमों में फंसाए जा रहे लोगों को छोड़ने, ढाई साल पहले बीकानेर जेल में बंद आनंदपाल पर की गई फायरिंग की सीबीआई जांच, आनंदपाल की बेटी और अन्य परिजनों पर मुकदमे दर्ज कर जेलों में ठूंसने के साथ ही भय का वातावरण बनाया जा रहा है। इसे रोकने और एनकाउंटर में आनंदपाल की मौत के दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की मांग की गई है।
वहीं आनंदपाल सिंह के वकील ए पी सिंह ने भी राजस्थान पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ में उसे मारने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसका परिवार शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने और सीबीआई जांच के बाद ही अंतिम संस्कार कराएगा। उन्होंने कहा कि हिन्दू संस्कृति के अनुसार मृतक का अंतिम संस्कार होना चाहिए और परिवारजन भी इस पर सहमत हैं लेकिन इससे पहले राज्य सरकार एम्स के डॉक्टरों के एक दल से दोबारा पोस्टमार्टम कराए और मुठभेड़ की जांच सीबीआई से कराने की घोषणा करे।