मुंबई में भाजपा के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच में कहा है कि 26 जून को हर साल आपातकाल के काले दिन को याद किया जाता है, जब सरेआम लोकतंत्र की हत्या की गई थी। पीएम मोदी ने बोला कि भाजपा के कार्यकर्ता आपातकाल के उस दिन को ब्लैक डे के रूप में उन दिनों की याद करने के लिए मनाते हैं, ना कि कांग्रेस का और उसकी सरकार का विरोध करने के लिए मनाते हैं। पीएम मोदी ने संबोधन में कुछ खास बातें कि हैं। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के अन्दर लोकतंत्र नहीं हो उनसे प्रतिबद्धता की उम्मीद करना भी गलत है। साथ ही यह बी कहा है कि कांग्रेस को लगता है देश में डर का माहौल है, कांग्रेस कहती है कि देश तबाह होने वाला है और इसे सिर्फ वही बचा सकता है।
पीएम मोदी ने अपनी सभा में कहा कि उस काले दिन को सबको याद रखना चाहिए। हमारी युवा पीढ़ी को इमरजेंसी के बारे मैं पता नहीं है, लेकिन उन्हें इसके बारे में बताना जरूरी है। पीएम ने कहा कि जिन्होंने लोकतंत्र को खत्म किया, वह आज कह रहे हैं मोदी संविधान को खत्म कर देगा। उन्होंने कहा कि कुछ ही पत्रकार हैं जिसने आपातकाल को लेकर लड़ाई की थी। साथ ही उन्होंने राजीव गांधी को लेकर कहा कि इतिहास गवाह है मीडिया के साथ राजीव गांधी ने कैसा व्यवहार किया है। इन बातों के अलावा और भी की बातें मोदी जी ने अपनी सफा में कहीं हैं।
आपके बता दें, इंदिरा गांधी के 1975 में आपातकाल घोषित किए जाने पर बीजेपी आज 26 जून को काला दिवस मना रही है। साथ ही देश के तमाम शहरों में बीजेपी के नेता मौजूद हैं। काला दिवस के मौके पर आज 25 केंद्रीय मंत्री 25 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। पीएम मोदी जिस कार्यक्रम में इमरजेंसी को लेकर चर्चा कर रहे थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ कई और अन्य राज्य मंत्री उस कार्यक्रम में मौजूद थे।