इंदौर में काल बनी क्रेन, हादसे में 5 लोगों की हुई मौत

indore crane accident
Source- Google

Madhya Pradesh : इंदौर के बाढ़ गंगा इलाके में एक हादसा हुआ है और उस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई तो वहीं कई लोगों के घायल होने की खबर है। दरअसल, बाणगंगा क्षेत्र में एक क्रेन गिर गयी और घटना के दौरान मौक पर ही पांच लोगों की मौत हो गयी.

Also Read- कौन था टिल्लू ताजपुरिया, जिसे टुंडा ने तिहाड़ में रॉड घोंपकर मार डाला. 

जानिए कैसे हुआ हादसा 

जानकारी के अनुसार, ये हादसा इंदौर के बाणगंगाज थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को हुआ है। वहीं इस घटना को लेकर सूचना आई कि इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के ब्रिज के पास क्रेन के अचानक ब्रेक फेल हो जाने से ढलान पर क्रेन ने दो बाइक में सवार 5 लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें एक बच्चा सहित चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीँ कहा जा रहा है कि ड्राइवर जोर जोर से चिल्ला रहा था कि क्रेन का ब्रेक फेल हो गया है सामने से हट जाओ। नीचे आने के बाद अचानक क्रेन की स्पीड तेज हो गई। जिसके बाद बाइक सवारों को क्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी 

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जाता है कि क्रेन चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया लेकिन बाद में उसे पकड़ लिया गया.  पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक क्रेन क्रमांक HR-38-2002 एक्सीडेंटल बस को लेकर बाणगंगा क्षेत्र से गुजर रही थी. जैसे ही बस बाणगंगा इलाके से गुजरी, वैसे ही क्रेन टूट गई. इस घटना में दोपहिया वाहन चालक क्रेन के नीचे दब गए और 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

indore crane accident
Source-Google

वहीं पुलिस ने ये भी कहा कि मामले की जांच की जारी है. मृतकों की पहचान हो गयी है. जहाँ इस घटना के बाद क्रेन चालक मौके से फरार हो गया तो ह्वियन अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी के साथ पुलिस ने ये भी बाते किघटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने क्रेन को घेर लिया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करते हुए मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया  गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक क्रेन चालक के खिलाफ धारा 304ए सहित अन्य धाराओं में एफ आई आर दर्ज की जा रही है.

दुर्घटना के बाद सवाल हुए खड़े

इसी के साथ इस दुर्घटना में को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं कि भीड़भाड़ वाले इलाके से दिन में क्रेन कैसे एक्सीडेंटल बस को ले जा रही थी. इस पूरे मामले में पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस दुर्घटना के बाद क्रेन चालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. उसके पकड़े जाने के बाद दुर्घटना के कारणों का पता चल पाएगा.

Also Read- 40 साल के शख्स ने की नाबालिग लड़की से शादी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here