2025 terrible incident: 2025 भारत के लिए आसान साल नहीं रहा। इस साल ऐसी घटनाएं सामने आईं, जिन्होंने सिर्फ सुर्खियां नहीं बदलीं, बल्कि हजारों परिवारों की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया। कहीं खुशी का माहौल मातम में बदल गया, तो कहीं रोजमर्रा की जिंदगी जी रहे लोग अचानक हादसों का शिकार हो गए। भीड़, अव्यवस्था और लापरवाही की कीमत इस साल सबसे अधिक चुकानी पड़ी। आइए देखते हैं 2025 में हुए बड़े हादसों की कहानी और उनका असर।
महाकुंभ में भगदड़: साल की शुरुआत में ही बड़ी त्रासदी
साल की शुरुआत प्रयागराज के महाकुंभ में हुई भगदड़ से हुई। 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या के मौके पर संगम तट के पास हालात अचानक बेकाबू हो गए। भारी भीड़ के बीच अफरातफरी मची और लोग एक-दूसरे पर गिरते चले गए। शुरूआती रिपोर्ट्स में 30 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, जबकि दर्जनों श्रद्धालु घायल हुए। बाद में मीडिया और जांच रिपोर्ट्स ने संकेत दिया कि मृतकों की संख्या इससे भी अधिक हो सकती है। इस घटना ने बड़े आयोजनों में सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी भगदड़ (2025 terrible incident)
महाकुंभ की घटना के ठीक कुछ हफ्तों बाद, 15 फरवरी 2025 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीषण भगदड़ मच गई। प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के इंतजार में प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर भारी भीड़ जमा थी। ट्रेन लेट होने और प्लेटफार्म बदलने की अफवाह के बाद अफरातफरी फैली। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हुई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
पहलगाम हमला: आतंक की सिहरन
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला हुआ। आतंकियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और 26 लोगों की जानें चली गईं। मृतकों में स्थानीय और देशभर के पर्यटक शामिल थे। घायलों के अनुसार आतंकियों ने धर्म पूछकर निशाना बनाया। पूरे देश में गुस्सा और शोक का माहौल बन गया। इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर चलाया।
आईपीएल जश्न से मातम तक
4 जून 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। हजारों फैंस स्टेडियम के बाहर जमा थे, लेकिन भीड़ प्रबंधन पूरी तरह नाकाम रहा। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई और दर्जनों घायल हुए। आरसीबी की जीत का जश्न कुछ ही पलों में कई परिवारों के लिए दर्द में बदल गया।
मुंबई लोकल हादसा
9 जून 2025 को मुंबई में लोकल ट्रेन के हादसे में कई यात्रियों की जान चली गई। मुंब्रा के पास दो ट्रेनों के बीच भीड़ के कारण यात्री नीचे गिर गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई और 13 घायल हुए। जांच में सामने आया कि ज्यादा भीड़ और सुरक्षा इंतजामों की कमी इस हादसे की बड़ी वजह थे।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश: सबसे खतरनाक हादसा
12 जून 2025 को अहमदाबाद में एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर टेक ऑफ के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया। विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई। विमान एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल पर जा गिरा था, जिससे जमीन पर भी कई लोगों की जान गई। इसे भारत के सबसे खतरनाक विमान हादसों में से एक माना गया।
श्रीकाकुलम में मंदिर में भगदड़
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में वेंकटेश्वर मंदिर में एकादशी के दौरान भारी भीड़ जमा हो गई। भगदड़ मचने से 9 लोगों की मौत हुई, जिनमें 8 महिलाएं और एक बच्चा शामिल था। यह हादसा भीड़ प्रबंधन की कमी और अनियंत्रित परिस्थितियों की वजह से हुआ।
2025 हादसों का साल
2025 में हुई इन घटनाओं ने यह दिखाया कि भीड़, अव्यवस्था और लापरवाही कितनी जानलेवा साबित हो सकती है। महाकुंभ भगदड़ से लेकर एयर इंडिया क्रैश तक, इन हादसों ने हजारों परिवारों की जिंदगी बदल दी। सुरक्षा इंतजामों में कमी, असंगठित भीड़ और अपर्याप्त प्रशासनिक नियंत्रण इस साल के सबसे बड़े सबक रहे।








