Nedrick News की ख़बर का असर, पंडित प्रदीप मिश्रा के बाद अब ब्रज में बैन होगा ‘पाखंडी’ ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी

Pandit Pradip Mishra and Brahmrishi Kumar Swami image
Source- Google

हाल ही में पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद से ही पूरे ब्रज में उनका जमकर विरोध हो रहा है. लगातार उनसे माफी की मांग की जा रही है और अब एक महापंचायत के जरिए ब्रज क्षेत्र में उनके घुसने पर लगभग  रोक लगा दी गई है. कहा गया है कि अगर 4 दिनों के भीतर ब्रज में आकर पंडित प्रदीप मिश्रा माफी नहीं मांगते हैं तो ब्रज के 84 कोस के क्षेत्र में उनका प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा. इसी बीच स्वयंभू ब्रह्मर्षि बने बाबा कुमार स्वामी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो भगवान श्री कृष्ण को अपशब्द कहते दिख रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. लोगों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण को अपशब्द कहने वाले इस पाखंडी पर भी ब्रज क्षेत्र में बैन लगाने की मांग की जा रही है.

और पढ़ें: ‘फर्जी’ बाबा की सच्चाई पार्ट 2: श्रीकृष्ण को चरित्रहीन और दुर्गा मां को “SEXY” कहने वाले बाबा कुमार स्वामी के काले कारनामों की पूरी लिस्ट

ब्रज में बैन होगा ब्रह्मर्षि कुमार स्वामी

Nedrick News पिछले लंबे समय से बाबा कुमार स्वामी के पाखंडों को उजागर करता आया है. यह हमारी खबर का ही असर है कि अब ब्रज क्षेत्र के लोग भी इस पाखंडी को सबक सिखाने के लिए मैदान में उतर आए हैं. स्थानीय मीडिया की ओर से भी अब इस मामले को जोर शोर से उठाया जा रहा है.

Braj Media on Baba kumar swami
Source- Google

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में वो भगवान श्रीकृष्ण के बारे में विवादित टिप्पणी करते दिख रहा है. उसने खुली सभा में भगवान श्रीकृष्ण को सबसे बड़ा चरित्रहीन बताया है. वो कह रहा है कि श्रीकृष्ण में कोई गुण ही नहीं है..एक तो कुमार स्वामी भगवान श्रीकृष्ण को तू, तड़ाक में संबोधित कर रहा है. दूसरा…उनके चरित्र पर सवाल उठा रहा है. वो कह रहा है कि उसने एक शादी कर ली, दो शादी कर ली..15 कर ली 16 कर ली लेकिन 16 हजार शादी का क्या मतलब है…इस तरह वह भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र को जस्टिफाई करने का प्रयास कर रहा है!

Braj media
Source- Youtube

ब्रज क्षेत्र में बाबा कुमार स्वामी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यह हिंदुओं को चोर, लुच्चा और डाकू जैसी संज्ञा देते दिख रहा है. वायरल वीडियो में वो कहता दिख रहा है कि हिंदू का मतलब है चोर, डाकू, गुंडा, बदमाश, लुच्चा…वह लोगों से वीकिपीडिया पर हिंदू का मतलब सर्च करने को कहता है. हमने इस विषय पर पाखंडी कुमार स्वामी की पोल खोलते हुए एक विस्तृत लेख भी लिखा है, जिसे आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

Braj media on Baba Kumar swami
Source- Facebook

बाबा कुमार स्वामी की सच्चाई पार्ट 4: हिंदुओं को गुंडा, डाकू, लुच्चा और भगवान श्री कृष्ण को चरित्रहीन बताता है पाखंडी बाबा कुमार स्वामी

बायकॉट कर रहे हैं ब्रज के लोग

ध्यान देने वाली बात है कि पाखंडी कुमार स्वामी का वीडियो वायरल होने के बाद ब्रज क्षेत्र के साथ साथ पूरे देश के लोगों में रोष व्याप्त है. सूत्रों की मानें तो आने वाले कुछ ही हफ्तों में ब्रज क्षेत्र में इस पाखंडी का समागम होने वाला है लेकिन भगवान श्री कृष्ण पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले इस पाखंडी का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे ब्रजवासी उबल पड़े हैं और अब ब्रज क्षेत्र में उसका समागम नहीं होने देने की प्रतिज्ञा ले ली है. भगवा वेश धारण कर लोगों को मूर्ख बनाने वाले इस पाखंडी की सच्चाई अब जन जन तक पहुंचने लगी है. ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि जल्द ही इसके पाखंड की सच्चाई पूरी दुनिया के सामने आएगी.

Baba Kumar Swami with Bagheshwar Baba
Source- Nedrick News

बता दें कि इतना पाखंड और प्रपंच रचने के बावजूद संत समाज में अपनी पैठ बनाने के लिए यह पाखंडी अक्सर कथावाचकों और धर्मगुरुओं के साथ मुलाकात करते रहता है. ऊपर दी गई तस्वीर में आपको कुमार स्वामी के साथ एक नेता और देश के कई बड़े कथावाचक दिख रहे होंगे. ऐसा नहीं है कि ये इस पाखंडी की सच्चाई नहीं जानते होंगे…ये जानते हैं लेकिन उसके खिलाफ बोल नहीं सकते. ऐसे में आप इन नेताओं औरर कथावाचकों की मानसिकता को समझ सकते हैं. ये कितने भोले और शरीफ लोग हैं, इसका अंदाजा भी आप आसानी से लगा सकते हैं. एक तस्वीर में वो बाबा रामदेव के साथ कुछ बातचीत करते हुए दिख रहा है.

Baba Kumar Swami and Ramdev
Source- Nedrick News

और पढ़ें: Baba Kumarswami case Details – पार्ट 5: महिलाओं को ‘जोंक’ बताने और समागमों में G-Spot की व्याख्यान करने तक…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here