PCS ज्योति मौर्य का मामला चर्चा में आने के बाद एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ उठाया ये कदम

Jyoti Maurya 2.0 Case
Source- Google

Jyoti Maurya 2.0 Case Details in Hindi – पति द्वारा पत्नी को पीसीएस अधिकारी बनाने वाले आलोक मौर्य (Alok Maurya) और पति की वजह से पीसीएस अधिकारी बनी ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. दरअसल, बरेली में प्रांतीय सिविल सेवा अधिकारी ज्योति मौर्य के पति एक-दूसरे पर कई सारे आरोप लगाए हैं वहीं इन आरोपों में सबसे बड़ा आरोप अवैध संबंध का है. जहाँ ये दोनों मामला इन दोनों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की वजह से चर्चा में है तो वहीं इस मामले के चर्चा में आने के बाद पति अपनी पत्नी को पढ़ाने से इनकार कर रहे हैं.

Also Read- ‘सफाईकर्मी’ पति ने पत्नी को पढ़ा-लिखा कर बनाया SDM, अब पत्नी ने दे दिया धोखा!. 

जानिए क्या है SDM अफेयर का मामला 

जानकारी के अनुसार, ज्योति मौर्य के पति आलोक ने अपनी पत्नी को खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी पत्नी को मेहनत करके पढाया-लिखाया और SDM के पद के लायक बनाया लेकिन इसके बाद उसका अफेयर शुरू हो गया साथ ही अलोक ने ज्योति द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार का भी खुलासा किया. इसी के साथ ज्योति मौर्य ने अपने पति को लेकर खुलासा किया कि शादी से पहले आलोक ने बताया था कि वो ग्राम पंचायत अधिकारी है, लेकिन वो एक सफाई कर्मचारी थे और इस वजह से अब वो आलोक मौर्या से तलाक ले रही हूं.

इसी के बाद ये मामला तब चर्चा में आया जब इस मामले की विडियो सामने आई और इसके बाद ये मामला हर जगह चर्चा का विषय बन गया. वहीं मामला इस वजह से चर्चा में नही कि आलोक ने झूठ बोला है और वो सफाई कर्मचारी है. मामला इस वजह से हैं कि पति ने खूब मेहनत करके अपनी पत्नी पढाया-लिखाया और जब पत्नी SDM बन गयी तो उसने पति का साथ छोड़ दिया और किसी और के सतह अपना अफेयर शुरू कर दिया. जिसके बाद बिहार के बक्सर में एक पति ने अपनी पत्नी को आगे पढ़ाने से मना कर दिया है.

बिहार के बक्सर में पति ने पत्नी को पढ़ाने से मना  

बिहार के बक्सर में रहने वाले एक शख्स पिंटू सिंह ने अपनी पत्नी खुशबू को पढ़ाने से मना कर दिया है क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर उनकी पत्नी भी बड़े पद पर पहुंच गयी तो वो भी उन्हें धोखा दे सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के बक्सर में रहने वाले पिंटू सिंह की पत्नी खुशबू प्रयागराज में कोचिंग करती है और पत्नी को पढ़ने के लिए पिंटू सिंह उन्हें काफी सहयोग करते हैं लेकिन अब पिंटू ने खुशबू सिंह को वापस बुला लिया है.

पति ने इस वजह से लिया फैसला – Jyoti Maurya 2.0 Case

वहीं इस मामले को लेकर पिंटू सिंह ने कहा है कि ज्योति मौर्य केस ने मुझें बहुत आहत किया है. मुझें अपनी पत्नी से बेहद प्यार है.  इसीलिए में अपनी पत्नी को आगे पढ़ने से मना कर रहा हूं. वहीं खुशबू ने पति द्वारा वापस बुलाने के बाद पति के खिलाफ मुरार थाने में शिकायत की है वहन खुशबू का कहना था कि उसके पति ने उसे पढ़ने से रोक दिया है. जबकि वह पढ़ना चाहती है. वहीं उनकी पत्नी ने ये भी कहा है कि सब एक जैसे नहीं होते हैं. जानकरी के लिए बता दें, ज्योति मौर्या वाला केस सामने आने के बाद 135 पत्नियों को UPPSC  की तैयारी छुड़वाकर घर बुलाने कि खबर भी समाने आई थी लेकिन ये खबर झूठी निकली.

Also Read- पति को कोसती नजर आईं एसडीएम ज्‍योति मौर्या, भद्दी भद्दी गाली देते वीडियो वायरल. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here