AIIMS का देश की आम जनता को तोहफा, निःशुल्क होगा OPD का रजिस्ट्रेशन और 300 रुपये तक जांच भी होगी फ्री

AIIMS का देश की आम जनता को तोहफा, निःशुल्क होगा OPD का रजिस्ट्रेशन और 300 रुपये तक जांच भी होगी फ्री

AIIMS का देश की आम जनता को तोहफा

देश का सबसे अच्छा अस्पताल माने जाने वाला दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) इलाज के लिए अस्पताल में आने वाले मरीजों को बड़ी राहत देने जा रहा है। मंगलवार (2 नवंबर) से एम्स में Out Patient Department (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) बिना कोई पैसे का पंजीकरण किया जाएगा। AIIMS प्रशासन ने इसका ऐलान कर दिया है और यह सुविधा मंगलवार सुबह से ही लागू हो जाएगी। एम्स प्रशासन की ओर से मरीजों से लिया जाने वाला ओपीडी का 10 रुपये का शुल्क समाप्त कर दिया गया है। इसके साथ ही 300 रुपये तक की स्वास्थ्य जांच भी मुफ्त कर दी गई है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बड़ी राहत मिली है।

Also read- भारत विश्व-शक्ति कैसे बने? राहत की राजनीति नहीं बल्कि अचूक उपायों की है जरूरत

10 रुपये लगता था शुल्क, मंगलवार से होगा फ्री

AIIMS में आउट पेशेंट डिपार्टमेंट में पंजीकरण के लिए अब तक 10 रुपये का शुल्क लगता था, जो आने वाले 2 नवंबर से समाप्त कर दिया जाएगा। अब लोगों को आउट पेशेंट डिपार्टमेंट में पंजीकरण के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा मतला की यह सुविधा बा लोगों के लिए फ्री होगी। AIMS प्रशासन के इस फैसले से बेहद गरीब परिवार से आने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

300 रुपये की जांच हुई मुफ्त

AIIMS प्रशासन ने आउट पेशेंट डिपार्टमेंट के लिए पंजीकरण निशुल्ककरने के साथ-साथ एक और बड़ा निर्णय लिया है। इसके तहत अब AIIMS में 300 रुपये तक की जांच की सुविधा भी फ्री होगी। यह निर्णय भी 2 नवंबर से अमल में आ जाएगा।

जांच के दौरान दिखेगी पारदर्शिता

AIIMS प्रशासन की ओर से पारदर्शिता लाने के लिए सीटी स्कैन और एमआरआइ जांच का डाटा भी आनलाइन किये जाने का कदम उठाया गया है। AIMS में सीटी स्कैन व एमआरआइ जांच के लिए लंबी तारीख मिलती थी। इसको लेकर AIIMS प्रशासन पर लगातार आरोप लगते रहे हैं। अब AIIMS के इस फैसले के बाद लोगों को भी संतुष्टि मिलेगी। अब से AIIMS में मरीज की जांच का डाटा भी रियल टाइम में अपडेट किया जाएगा।

Also read- गुजरात के मोरबी में छठ पूजा के दिन मौत का तांडव, पुल टूटने से बच्चों-महिलाओं समेत लगभग 141 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here