अलीगढ़ में 50 क्विंटल से अधिक नकली देसी घी से भरा ट्रक बरामद, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सप्लाई से पहले पकड़ी गाड़ी

Aligarh Food safety officer caught fake desi ghee vehicle
Source: Google

अलीगढ़ में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। त्योहारी सीजन में नकली घी सप्लाई कर लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों को हिरासत में लिया गया है। इसे अलीगढ़ खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी सफलता मानी जा रही है और इस कारवाई के बाद अधिकारी की तारीफ भी हो रही है। यह पूरा मामला रविवार देर शाम का है जब सूचना मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए नोएडा नंबर के एक ट्रक को हिरासत में लिया। ट्रक में 25 बैरल में नकली देसी घी भरा हुआ था। संभावना है कि घी को तालानगरी में खपाया जाता। पुलिस के साथ कार्रवाई के दौरान टीम ने 51.25 क्विंटल देसी घी बरामद कर सैंपल भरे हैं। ट्रक को हरदुआगंज थाने के सुपुर्द कर घी को सील कर दिया गया है।

और पढ़ें: ‘दलितों भारत छोड़ो’…. JNU की दीवारों पर लिखे जातिवादी और सांप्रदायिक नारों से शुरू हुआ विवाद

हरदुआगंज थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर पुलिस ने तालानगरी में नकली घी से भरे कैंटर को घेरकर पकड़ लिया। इसमें 25 ड्रम लदे थे। वाहन को बुलंदशहर के सराय घासी सिकंदराबाद निवासी सूरज चला रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। चालक ने बताया कि कैंटर के ड्रमों में शुद्ध घी है। पूछताछ में चालक गुमराह करता रहा कि वह तालानगरी में किस फैक्ट्री में घी उतारने आया है। चालक के पास मिले कागजों में सिकंदराराऊ का पता अंकित था।

Fake ghee
Source: Google

दादरी से आए घी के ड्रम

ड्राइवर ने बताया कि दादरी से एक बड़ी गाड़ी में सैकड़ों ड्रम घी लाया गया था। उसे अंकित भाटी नाम के व्यक्ति ने किराये पर लिया था। अलीगढ़ हाईवे के पास ओवरब्रिज के पास बड़ी गाड़ी से 25 ड्रम घी कैंटर में लोड करके यहां भेजा गया।

Fake ghee
Source: Google

बिल्टी पर सिकन्दराऊ का पता दर्ज है तो चालक सूरज तालानगरी में किस फैक्ट्री का पता पूछता फिर रहा था, घी कैंटर में कहां लादा गया था, बड़ी गाड़ी कहां गई। इसकी जांच में पुलिस जुटी है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियश कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और घी के नमूने लिए। उन्होंने बताया कि घी नकली लग रहा है। बाकी सब जांच के बाद पता चलेगा।

कई जगह चल रहा नकली घी का धंधा

बता दें, तालानगरी में कई स्थानों पर घी का उत्पादन होता है। सूत्रों के अनुसार दोनों सेक्टरों में चार स्थानों पर नकली घी का कारोबार चल रहा है। कई बड़े ब्रांड के डिब्बों में नकली घी भरकर आसपास के जिलों में पहुंचाया जा रहा है। इस कारोबार से जुड़े लोग नोएडा, दिल्ली से घी के ड्रम खरीदकर अपने यहां पैक कर बेचते हैं। एफएसडीए विभाग इस पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।

और पढ़ें: अब सरकारी कर्मचारी भी ले सकेंगे RSS के कार्यक्रमों में हिस्सा, मोदी सरकार ने हटाया 58 साल पुराना प्रतिबंध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here