Anil Yadav Tweet Controversy: उत्तर प्रदेश के कथित पत्रकार अनिल यादव द्वारा 9 मई 2025 को किए गए एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर विवाद और तीखी बहस को जन्म दिया है। यादव ने इस ट्वीट में एक महिला को निशाना बनाते हुए अत्यंत आपत्तिजनक और व्यक्तिगत टिप्पणी की, जिससे महिला विरोधी भावनाओं और लैंगिक भेदभाव को बढ़ावा देने के आरोप लगे। इस ट्वीट ने न केवल सोशल मीडिया पर बवाल मचाया, बल्कि एक गंभीर मुद्दे को जन्म दिया, जिस पर अब कानूनी और सामाजिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
क्या था ट्वीट का विवादास्पद कंटेंट? (Anil Yadav Tweet Controversy)
अनिल यादव के ट्वीट में एक महिला, जिसका नाम कवीश अजीज (Kavish Aziz) है, को “बाँझ” कहा गया और उसके स्कूल के दिनों में कथित तौर पर गर्भनिरोधक गोलियाँ (I-Pill) खाने का उल्लेख किया गया। इस ट्वीट में यह भी कहा गया था कि महिला ने “इतनी Pills खा ली,” जो न केवल अत्यधिक व्यक्तिगत थी, बल्कि एक अपमानजनक टिप्पणी भी थी। इस ट्वीट ने तुरंत ही सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा और इस पर तीखी आलोचना शुरू हो गई।
यह ट्वीट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर @Lovi3039 द्वारा साझा किया गया था।
लीजेंड अनिल यादव ने तुम पर बांझ होने का आरोप लगाया है
उन्होंने ये भी कहा कि आपने स्कूल टाइम पर बहुत सारे I-Pill नामक किसी दवा का सेवन किया है
अब ये तो किसी से छिपा नहीं है कि ये दवा किस लिए प्रयोग में लाई जाती हैआप एक चर्चित चेहरा हो ऐसे में जनता सच जानना चाहती है ?? https://t.co/bh2sRwXcB5
— Sachin Pandey Lovi (@Lovi3039) May 9, 2025
मोहम्मद अनस का रिएक्शन और सोशल मीडिया प्रतिक्रिया
इस मामले में एक और नाम सामने आया, जो था मोहम्मद अनस। अनिल यादव के ट्वीट के बाद, मोहम्मद अनस ने टिप्पणी की कि अनिल यादव की भाषा न केवल गलत थी, बल्कि असंवेदनशील भी थी। उन्होंने यादव से ट्वीट को हटाने की अपील की और कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से किसी की निजी ज़िंदगी को नुकसान पहुँच सकता है। मोहम्मद अनस ने यह भी कहा कि उन्होंने जिस महिला का नाम नहीं लिया था, उस महिला का जिक्र करना गलत था। इस पर अनिल यादव ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया।
अब आप लोग ही बताये यह नालायक है या फर्जी लीजेंड?
जब मैंने अनिलवा कों बेनकाब किया था तो कुछ लोग मेरा समर्थन कर रहे थे लेकिन कुछ लोग कह रहे थे मनीष यादव भाई आपस में लड़ाई करना सही नहीं है
भाई मैं भी जानता हूं आपस में लड़ाई सही नहीं है लेकिन अगर कोई व्यक्ति समस्त यादव समाज को… pic.twitter.com/z3jr42DSv0
— Manish Yadav लालू (Journalist) (@ManishMedia9) May 9, 2025
मनीष यादव की प्रतिक्रिया और विवाद को लेकर माफी
वहीं इस पूरे विवाद पर मनीष यादव नामक एक अन्य पत्रकार ने प्रतिक्रिया दी और अनिल यादव के खिलाफ अपना विरोध जताया। मनीष यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, “अब आप लोग ही बताइए, यह नालायक है या फर्जी लीजेंड?” उन्होंने आरोप लगाया कि अनिल यादव के कमेंट से यादव समाज को गलत तरीके से देखा जा रहा है और यह समाज के लिए शर्मिंदगी का कारण बन रहा है। मनीष ने यह भी कहा कि इस प्रकार के व्यक्ति को बेनकाब करना जरूरी है, क्योंकि ऐसे लोग समाज को दूषित करते हैं और उनके विचारों से पूरी समाज को निशाना बनाया जाता है।
मनीष यादव ने इस पूरे विवाद को यादव समाज से जोड़ते हुए कहा कि अनिल यादव के विचारों की वजह से समस्त यादव समाज को शर्मिंदा होना पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि अनिल यादव को समाज से बहिष्कृत करने की आवश्यकता है क्योंकि उनकी सोच बहुत गंदी है, और वह हर नि:संतान महिला को गलत नजर से देखते हैं।
कवीश अजीज की प्रतिक्रिया और अनिल यादव की माफी
कवीश अजीज ने इस विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मनीष यादव से पूछा कि वह माफी क्यों मांग रहे हैं? उन्होंने लिखा, ‘@ManishMedia9 आप क्यों माफी मांग रहे हैं भाई, किसी को शर्मिंदा होने की ज़रूरत नही है… जिसने गलत किया है वो भोगेगा हर हाल में।’
कवीश अजीज की कड़ी प्रतिक्रिया
कवीश अजीज ने अपनी एक अन्य पोस्ट में अनील यादव के बारे में चौकाने वाले खुलासे करते हुए लिखा, ‘इस आदमी ने कई लड़कियों को मोलेस्ट किया है। नौकरी के नाम पर कई लड़कियों से अवै$ध संबंध बनाए हैं…. एक लड़की को यह शर्मा चाय की दुकान पर बुला रहा था… लड़की ने मना किया तो परफॉर्मेंस का हवाला देकर लड़की को नौकरी से निकलवा दिया… इसका पूर्व में इतिहास महिलाओं के मामले में बहुत ही गंदा रहा है… अपनी पत्नी को यह मारता है… घर के बाहर इसके कई अवै$ध संबंध है।’
इस आदमी ने कई लड़कियों को मोलेस्ट किया है। नौकरी के नाम पर कई लड़कियों से अवै$ध संबंध बनाए हैं…. एक लड़की को यह शर्मा चाय की दुकान पर बुला रहा था… लड़की ने मना किया तो परफॉर्मेंस का हवाला देकर लड़की को नौकरी से निकलवा दिया…
इसका पूर्व में इतिहास महिलाओं के मामले में बहुत… pic.twitter.com/47mfXLazXl
— Kavish Aziz (@azizkavish) May 8, 2025
सामाजिक और कानूनी प्रतिक्रियाएं
इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं तीव्र रूप से सामने आईं। कई लोगों ने इसे साइबर बुलीइंग करार दिया और कहा कि यह महिला का अपमान करने के लिए किया गया था। कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि अगर एक व्यक्ति सार्वजनिक रूप से इस तरह की गंदगी फैला सकता है, तो क्या ऐसे लोग समाज में प्रतिष्ठित हो सकते हैं?