Anil Yadav Tweet Controversy: अनिल यादव का विवादास्पद ट्वीट! महिला को अपमानित करने पर मचा बवाल, मनीष यादव ने खोली पोल

Anil Yadav Tweet Controversy
Source- Google

Anil Yadav Tweet Controversy: उत्तर प्रदेश के कथित पत्रकार अनिल यादव द्वारा 9 मई 2025 को किए गए एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर विवाद और तीखी बहस को जन्म दिया है। यादव ने इस ट्वीट में एक महिला को निशाना बनाते हुए अत्यंत आपत्तिजनक और व्यक्तिगत टिप्पणी की, जिससे महिला विरोधी भावनाओं और लैंगिक भेदभाव को बढ़ावा देने के आरोप लगे। इस ट्वीट ने न केवल सोशल मीडिया पर बवाल मचाया, बल्कि एक गंभीर मुद्दे को जन्म दिया, जिस पर अब कानूनी और सामाजिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।

और पढ़ें: Indian Spy Sehmat Khan: एक गुमनाम जासूस की कहानी, जिसने पाकिस्तान के खिलाफ छुपकर लड़ा युद्ध और बदल डाली जंग की दिशा

क्या था ट्वीट का विवादास्पद कंटेंट? (Anil Yadav Tweet Controversy)

अनिल यादव के ट्वीट में एक महिला, जिसका नाम कवीश अजीज (Kavish Aziz) है, को “बाँझ” कहा गया और उसके स्कूल के दिनों में कथित तौर पर गर्भनिरोधक गोलियाँ (I-Pill) खाने का उल्लेख किया गया। इस ट्वीट में यह भी कहा गया था कि महिला ने “इतनी Pills खा ली,” जो न केवल अत्यधिक व्यक्तिगत थी, बल्कि एक अपमानजनक टिप्पणी भी थी। इस ट्वीट ने तुरंत ही सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा और इस पर तीखी आलोचना शुरू हो गई।

यह ट्वीट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर @Lovi3039 द्वारा साझा किया गया था।

मोहम्मद अनस का रिएक्शन और सोशल मीडिया प्रतिक्रिया

इस मामले में एक और नाम सामने आया, जो था मोहम्मद अनस। अनिल यादव के ट्वीट के बाद, मोहम्मद अनस ने टिप्पणी की कि अनिल यादव की भाषा न केवल गलत थी, बल्कि असंवेदनशील भी थी। उन्होंने यादव से ट्वीट को हटाने की अपील की और कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से किसी की निजी ज़िंदगी को नुकसान पहुँच सकता है। मोहम्मद अनस ने यह भी कहा कि उन्होंने जिस महिला का नाम नहीं लिया था, उस महिला का जिक्र करना गलत था। इस पर अनिल यादव ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया।

मनीष यादव की प्रतिक्रिया और विवाद को लेकर माफी

वहीं इस पूरे विवाद पर मनीष यादव नामक एक अन्य पत्रकार ने प्रतिक्रिया दी और अनिल यादव के खिलाफ अपना विरोध जताया। मनीष यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, “अब आप लोग ही बताइए, यह नालायक है या फर्जी लीजेंड?” उन्होंने आरोप लगाया कि अनिल यादव के कमेंट से यादव समाज को गलत तरीके से देखा जा रहा है और यह समाज के लिए शर्मिंदगी का कारण बन रहा है। मनीष ने यह भी कहा कि इस प्रकार के व्यक्ति को बेनकाब करना जरूरी है, क्योंकि ऐसे लोग समाज को दूषित करते हैं और उनके विचारों से पूरी समाज को निशाना बनाया जाता है।

मनीष यादव ने इस पूरे विवाद को यादव समाज से जोड़ते हुए कहा कि अनिल यादव के विचारों की वजह से समस्त यादव समाज को शर्मिंदा होना पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि अनिल यादव को समाज से बहिष्कृत करने की आवश्यकता है क्योंकि उनकी सोच बहुत गंदी है, और वह हर नि:संतान महिला को गलत नजर से देखते हैं।

कवीश अजीज की प्रतिक्रिया और अनिल यादव की माफी

कवीश अजीज ने इस विवाद पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मनीष यादव से पूछा कि वह माफी क्यों मांग रहे हैं? उन्होंने  लिखा, ‘@ManishMedia9 आप क्यों माफी मांग रहे हैं भाई, किसी को शर्मिंदा होने की ज़रूरत नही है… जिसने गलत किया है वो भोगेगा हर हाल में।’

Anil Yadav Tweet Controversy
Source: Google

कवीश अजीज की कड़ी प्रतिक्रिया

कवीश अजीज ने अपनी एक अन्य पोस्ट में अनील यादव के बारे में चौकाने वाले खुलासे करते हुए लिखा, ‘इस आदमी ने कई लड़कियों को मोलेस्ट किया है। नौकरी के नाम पर कई लड़कियों से अवै$ध संबंध बनाए हैं…. एक लड़की को यह शर्मा चाय की दुकान पर बुला रहा था… लड़की ने मना किया तो परफॉर्मेंस का हवाला देकर लड़की को नौकरी से निकलवा दिया… इसका पूर्व में इतिहास महिलाओं के मामले में बहुत ही गंदा रहा है… अपनी पत्नी को यह मारता है… घर के बाहर इसके कई अवै$ध संबंध है।’

सामाजिक और कानूनी प्रतिक्रियाएं

इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं तीव्र रूप से सामने आईं। कई लोगों ने इसे साइबर बुलीइंग करार दिया और कहा कि यह महिला का अपमान करने के लिए किया गया था। कुछ यूजर्स ने यह भी सवाल उठाया कि अगर एक व्यक्ति सार्वजनिक रूप से इस तरह की गंदगी फैला सकता है, तो क्या ऐसे लोग समाज में प्रतिष्ठित हो सकते हैं?

और पढ़ें: Colonel Sophia Qureshi: 5 साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने की थी कर्नल सोफिया कुरैशी की तारीफ, आज ऑपरेशन सिंदूर में दी पाकिस्तान को करारी मात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here