Bareilly: तांत्रिक मियां तो निकले करोड़पति, बोरी में 25 लाख कैश और करोड़ों के जेवर बरामद, हैरान कर देगा पूरा ममाला

Bareilly Tantrik Miyan
Source: Google

दिवाली (Diwali) का समय है और हर कोई मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) और कुबेर जी को प्रसन्न करने की कोशिश में लगा हुआ है ताकि भगवान उन पर कृपा करें और उन पर धन की वर्षा हो। इसके लिए लोग कई तरह के जादुई टोटके भी करते हैं। हालांकि अब तक ये असंभव लगता था कि कोई व्यक्ति सिर्फ जादुई टोटकों से करोड़पति बन सकता है, लेकिन अब उत्तर प्रदेश के बरेली से ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आप भी कहेंगे कि इस दुनिया में कुछ भी संभव है। दरअसल, झाड़-फूंक करने वाले एक तांत्रिक (Bareilly Tantrik Miyan) के घर से लाखों रुपये नकद मिले हैं। इतना ही नहीं उसके यहां से बोरों में रखे सोने-चांदी के गहने भी बरामद हुए हैं। जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।

और पढ़ें: कानपुर DM आवास कैंपस में मिला कारोबारी की पत्नी का शव, हत्या के पीछे जिम ट्रेनर का हाथ, 4 महीने पहले दिया था साजिश को अंजाम

पुलिस को इस बात का पता तब चला जब तांत्रिक बीमार पड़ गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। तांत्रिक के साथ रहने वाली दो शिष्याओं को पता था कि उसके पास कितना पैसा है और कहां रखा है। जब मकान मालिक और उन शिष्याओं के बीच पैसों को लेकर विवाद हुआ तो मामला पुलिस तक पहुंचा।

25 लाख कैश हड़पने को लेकर विवाद- Bareilly Tantrik Miyan money Dispute

खबरों के मुताबिक, बरेली के बहेड़ी इलाके में ताबीज देने वाले व्यक्ति के बीमार पड़ने के बाद शिष्यों और मकान मालिक के बीच एक करोड़ रुपये के जेवरात और करीब 25 लाख रुपये की नकदी को लेकर विवाद हो गया। विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और सामान जब्त कर लिया। लाखों रुपये के जेवर और करीब 25 लाख रुपये पुलिस के हाथ में देखकर सभी हैरान रह गए। पैसे एक बोरे में मिले और पुलिस ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया। मियां के घर से पुलिस ने करीब 25 लाख रुपये नकद और एक करोड़ रुपये के कीमती सोने-चांदी के जेवर जब्त किए हैं।

Bareilly Tantrik Miyan
Source: Google

तांत्रिक की खराब हो गई थी तबीयत 

जानकारी के अनुसार संभल के रहने वाले सैयद अतहर मियां लोगों के लिए ताबीज का काम करते हैं और गुरसोली गांव में किराए के मकान में रहते हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार को मियां की तबीयत अचानक खराब हो गई। इसके बाद मियां को अस्पताल लाया गया। अस्पताल लाए जाने के बाद मियां के साथ रहने वाली शिष्याओं और मकान मालिक के बीच मियां के पैसे और चांदी को लेकर झगड़ा हो गया। जब पुलिस पहुंची तो एक हाथ में 500 रुपये के नोट और दूसरे हाथ में सोने-चांदी के जेवर से भरा बोरा देखकर सभी हैरान रह गए।

Bareilly Tantrik Miyan
Source: Google

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल से लौटने के बाद पुलिस मियां को यह सामान सौंप देगी। बोरे में नकदी समेत करीब एक करोड़ रुपये का सोना-चांदी मिला है। इसे कब्जे में लेने को लेकर मारपीट भी हुई।

पुलिस नहीं दे रही संपत्ति का ब्योरा 

तांत्रिक मियां के घर से मिली करोड़ों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात के बारे में पुलिस अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। थानेदार के मुताबिक, तांत्रिक (Bareilly Tantrik Miyan) की तबीयत ठीक होने पर उसे थाने बुलाकर नकदी और सामान दे दिया जाएगा।

और पढ़ें: Rajasthan Dalit Girl Rape: आरोपी बाबा बालकनाथ हुआ फरार, भीम आर्मी ने सीकर में किया प्रदर्शन, घोषित किया  ₹1 लाख का इनाम 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here