Raipur DSP scandal: कारोबारी ने DSP कल्पना वर्मा पर लगाया लव ट्रैप और करोड़ों की ब्लैकमेलिंग का आरोप

Raipur DSP scandal
Source: Google

Raipur DSP scandal: रायपुर में पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ की महिला डीएसपी कल्पना वर्मा पर कारोबारी दीपक टंडन और उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दीपक टंडन का दावा है कि डीएसपी ने उन्हें प्यार के जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर करोड़ों रुपये, महंगी गाड़ियां और कीमती गहने ऐंठ लिए। दीपक का यह भी कहना है कि जब उन्होंने शिकायत वापस लेने से इनकार किया, तो उन्हें फर्जी मामलों में फंसाने और जेल भेजने की धमकी दी गई।

और पढ़ें: Ballia News: 540 रुपये की नौकरी से 35 साल की जंग तक… अब चुना राय की मांग सुनकर प्रशासन भी हैरान 

2021 में हुई थी मुलाकात, धीरे-धीरे बढ़ा रिश्ता (Raipur DSP scandal)

दीपक टंडन ने बताया कि उनकी मुलाकात कल्पना वर्मा से साल 2021 में हुई थी। शुरूआत में संबंध दोस्ती तक सीमित थे, लेकिन धीरे-धीरे रिश्ता गहरा होता गया। दीपक और उनकी पत्नी का आरोप है कि इस दौरान डीएसपी लगातार पैसों की मांग करती रही। उन्होंने दावा किया कि अब तक उन्होंने डीएसपी को दो करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी है। इसके अलावा, 12 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी, 5 लाख रुपये की सोने की चेन और टॉप्स, 1 लाख रुपये का ब्रेसलेट और एक इनोवा क्रिस्टा कार भी डीएसपी के हवाले किए गए।

होटल रजिस्ट्री और संपत्ति का कब्जा

दीपक टंडन का कहना है कि पैसों के दबाव में उन्होंने रायपुर के वीआईपी रोड पर स्थित एटमॉस्फेरिया होटल डीएसपी के भाई के नाम रजिस्टर्ड करवा दिया। बाद में कल्पना वर्मा ने 30 लाख रुपये खर्च कर उस होटल को अपने नाम करवा लिया। इसके अलावा, दीपक की पत्नी बरखा के नाम पर 22 लाख रुपये की कार भी डीएसपी के कब्जे में चली गई।

ब्लैकमेल और धमकियां

दीपक और बरखा टंडन ने बताया कि जब उन्होंने अपनी रकम वापस मांगना शुरू किया, तो डीएसपी ने उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि डीएसपी ने उनसे अपनी पत्नी को तलाक देने और उनसे शादी करने का दबाव भी बनाया। दीपक ने खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस को व्हाट्सएप चैट, सीसीटीवी फुटेज समेत कई सबूत सौंपे हैं।

डीएसपी का बयान

दूसरी ओर, महिला डीएसपी कल्पना वर्मा ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह सभी आरोप उन्हें बदनाम करने के लिए लगाए गए हैं। उन्होंने साफ किया कि उनके और दीपक टंडन के बीच कोई गलत संबंध या पैसों का लेन-देन नहीं हुआ। डीएसपी ने कहा कि वे किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं और उन्हें उम्मीद है कि जांच के बाद सच सामने आएगा।

पुलिस ने मामला लिया संज्ञान

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच में सबूतों, दस्तावेजों और दोनों पक्षों के बयान का गहराई से विश्लेषण कर रही है। यह मामला रायपुर में पुलिस विभाग की छवि और साख पर सवाल उठाता दिख रहा है।

और पढ़ें: Ghaziabad News: गाजियाबाद के सहायक आयुक्त अरविंद कुमार यादव निलंबित, आरोपों के आधार पर हुई कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here