CA Topper 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सोमवार को CA सितंबर 2025 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए, और इस बार हैदराबाद के तेजस मुंदड़ा ने अपनी मेहनत से सबका ध्यान खींच लिया। तेजस ने 492 अंक (82%) हासिल कर अखिल भारतीय रैंक (AIR) 2 अपने नाम की। उनकी यह सफलता न सिर्फ उनकी मेहनत का नतीजा है, बल्कि उस पारिवारिक परंपरा का भी हिस्सा है, जिसमें चार्टर्ड अकाउंटेंसी एक पेशा नहीं, बल्कि एक जुनून है।
CA परिवार से आते हैं तेजस- CA Topper 2025
तेजस का परिवार चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का परिवार है उनके पिता और बड़े भाई दोनों CA हैं। ऐसे में उनके लिए इस प्रोफेशन का चयन लगभग तय था। उन्होंने कहा, “CA हमारे परिवार में चलता आ रहा है और मुझे बचपन से ही फाइनेंस में दिलचस्पी थी। मुझे लगता है कि यह ऐसा प्रोफेशन है जो वित्त की दुनिया की गहराई को समझने का सबसे अच्छा तरीका देता है।”
तेजस ने 2021 में CA फाउंडेशन पास की थी और तब से अब तक उन्होंने हर लेवल पहले ही प्रयास में क्लियर किया है इंटरमीडिएट से लेकर इस साल की फाइनल परीक्षा तक।
“मुझे यकीन नहीं हुआ कि मैंने AIR-2 हासिल की”
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में तेजस ने बताया कि नतीजे आने के बाद वो कुछ पल के लिए सन्न रह गए थे। उन्होंने कहा, “जब रिजल्ट देखा तो यकीन ही नहीं हुआ। कुछ सेकंड के लिए दिमाग ब्लैंक हो गया। इतनी बड़ी रैंक की उम्मीद नहीं थी… यह एहसास वाकई शानदार है और इसे शब्दों में बताना मुश्किल है।”
कठोर रूटीन और संतुलित जीवन
तेजस का कहना है कि सीए फाइनल के दौरान उनकी दिनचर्या बेहद अनुशासित थी। उन्होंने बताया, “मैं रोज लगभग 12 घंटे पढ़ाई करता था और साथ ही नियमित रूप से कसरत भी करता था। छह दिन पढ़ाई के बाद रविवार को दोस्तों के साथ 5 किलोमीटर की दौड़ लगाना मेरी दिनचर्या का हिस्सा था।”
उनका मानना है कि कोचिंग शुरुआती चरण में काफी मददगार होती है। तेजस ने कहा, “कोचिंग आपको यह समझने में मदद करती है कि क्या और कैसे पढ़ना है। लेकिन इंटरमीडिएट के बाद मैंने स्व-अध्ययन पर भरोसा किया।”
चुनौतियों और सीख का संतुलन
तेजस के लिए सबसे मुश्किल दौर आर्टिकलशिप के समय आया, जब उन्हें पढ़ाई के साथ दफ्तर के काम को भी संभालना पड़ता था। उन्होंने बताया, “दिन में ऑफिस का काम और रात में पढ़ाई, दोनों में बैलेंस बनाना ही सबसे बड़ी चुनौती थी। लेकिन मैंने अपनी पढ़ाई का प्रवाह कभी नहीं टूटने दिया”
दिलचस्प बात यह है कि तेजस ने इस दौरान खुद को सोशल मीडिया या ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म से पूरी तरह दूर नहीं रखा। “मैंने कभी सोशल मीडिया से दूरी नहीं बनाई। बस पढ़ाई और आराम के बीच संतुलन बनाए रखा,” उन्होंने कहा, इस मिथक को तोड़ते हुए कि सफलता के लिए मनोरंजन से पूरी तरह दूरी ज़रूरी है।
‘करो या मरो’ जैसा था लक्ष्य
तेजस के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी सिर्फ एक कोर्स नहीं बल्कि एक मिशन था। उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह करो या मरो वाली स्थिति थी। मेरे पास कोई बैकअप प्लान नहीं था। मैंने पूरी एनर्जी इसी में लगा दी।”
अब जब नतीजे आ चुके हैं, तेजस प्लेसमेंट के अगले चरण की तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2025 के आसपास ICAI की प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू होगी, और वे उसमें हिस्सा लेंगे।
कुल 11,466 उम्मीदवार बने चार्टर्ड अकाउंटेंट
आईसीएआई के अनुसार, इस बार कुल 11,466 उम्मीदवारों ने सीए बनने की पात्रता हासिल की है। धामनोद के मुकुंद आगीवाल 500 अंक (83.33%) के साथ टॉपर रहे, जबकि हैदराबाद के तेजस मुंदड़ा ने AIR-2 हासिल कर यह साबित किया कि जुनून और अनुशासन मिलकर किसी भी सपने को हकीकत बना सकते हैं।
