‘दलितों भारत छोड़ो’…. JNU की दीवारों पर लिखे जातिवादी और सांप्रदायिक नारों से शुरू हुआ विवाद

Casteist and communal slogans written on JNU walls
source: Google

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) एक बार फिर विवादों के घेरे में है। विश्वविद्यालय परिसर की दीवारों पर जातिवादी गालियां और सांप्रदायिक नारे लिखे पाए जाने का मामला सामने आया है। छात्र संगठन NSUI ने आरोप लगाया है कि शनिवार को दीवारों पर जातिवादी गालियां और सांप्रदायिक नारे लिखे पाए गए। NSUI की JNU इकाई के महासचिव कुणाल कुमार ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें साझा कीं और आरोप लगाया कि परिसर में कावेरी छात्रावास की दीवारों पर ‘दलित भारत छोड़ो’ और ‘ब्राह्मण बनिया जिंदाबाद’ और ‘आरएसएस जिंदाबाद’ जैसे नारे लिखे गए हैं। एनएसयूआई ने इस संबंध में कार्रवाई की मांग की है।

और पढ़ें: अब सरकारी कर्मचारी भी ले सकेंगे RSS के कार्यक्रमों में हिस्सा, मोदी सरकार ने हटाया 58 साल पुराना प्रतिबंध

छात्र ने बताया कि सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर होने के बाद अधिकारियों ने दीवारों पर पैंट कर दिया। एनएसयूआई ने कहा है, “हम, जेएनयू के लोग, कावेरी छात्रावास में हाल ही में हुई घटनाओं से बहुत परेशान हैं, जहाँ बहुजन आबादी के खिलाफ जातिवादी गालियों के साथ ‘ब्राह्मण बनिया जिंदाबाद’ और ‘आरएसएस जिंदाबाद’ जैसे नारे लिखे गए थे। ये नारे हमारे विश्वविद्यालय समुदाय के भीतर आरएसएस और उसके समर्थकों की ब्राह्मणवादी और मनुवादी प्रकृति को स्पष्ट रूप से उजागर करते हैं।”

आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

छात्र संगठन ने एक बयान में कहा, ”ये नारे हमारे विश्वविद्यालय समुदाय के भीतर कुछ छात्र संगठनों की मनुवादी प्रकृति को स्पष्ट रूप से उजागर करते हैं,” और प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जेएनयू ने पिछले साल परिसर में ‘राष्ट्र-विरोधी’ नारे लिखे जाने की बार-बार होने वाली घटनाओं की जांच के लिए एक पैनल का गठन किया था।

स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज की दीवारों पर भी लिखा गया था

स्कूल ऑफ लैंग्वेज बिल्डिंग की दीवार पर राष्ट्रविरोधी बातें लिखे जाने की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने के बाद समिति का गठन किया गया था। हालांकि, जांच में कोई प्रगति नहीं हुई। जेएनयू अधिकारियों के अनुसार, पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के कई प्रयास किए गए हैं, लेकिन छात्र संगठनों ने हमेशा इसका विरोध किया है। इस वजह से भड़काऊ बातें लिखने के बाद आरोपी आसानी से भाग सकते हैं।

‘डीन ऑफ स्‍टूडेंटस’ की नहीं आई प्रतिक्रिया

इस मामले में ‘डीन ऑफ स्टूडेंट्स’ मनुराधा चौधरी की ओर से आरोपों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं कावेरी छात्रावास के वार्डन मनीष कुमार बरनवाल ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देने से ही इनकार कर दिया है।

और पढ़ें: डोडा आतंकी हमले में क्यों आ रहा है DSP शेख आदिल का नाम, क्या DSP की गद्दारी की वजह से शहीद हुए जवान, जानें पूरा सच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here