CBSE Cluster 2025 Gold Winners: गाजियाबाद के इंदिरापुरम के कैंब्रिज स्कूल ने एक बार फिर अपनी शैक्षिक और खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वर्ष 2025 के सीबीएसई क्लस्टर खेल आयोजन में स्कूल के दो होनहार छात्र अंगद सिंह (Angad Singh) और छात्रा सिमरत (Simrat) ने स्वर्ण पदक जीतकर न केवल स्कूल का नाम रोशन किया बल्कि पूरे गाजियाबाद के साथ कोच के.के उर्फ कृष्ण कांत का भी मान बढ़ाया है. इन दोनों युवा खिलाड़ियों की मेहनत, समर्पण, फैमिली सपोर्ट और कोच के.के के कुशल मार्गदर्शन ने इस उपलब्धि को संभव बनाया है.
U-17 में अंगद सिंह ने मचाया धमाल
कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले अंगद सिंह ने सीबीएसई क्लस्टर 2025 (CBSE Cluster 2025 Gold Winners) में अंडर-17 के 48-50 किलोग्राम कैटेगरी में अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. उनकी तेजी, तकनीक और खेल के प्रति जुनून ने उन्हें स्वर्ण पदक दिलाया. अंगद सिंह ने पहले भी कई प्रतियोगिताओं में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है. 2023 के सीबीएसई क्लस्टर में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था.
CBSE Cluster 2025 में गाजियाबाद के अंगद ने जीता गोल्ड
– अंगद का कहना है कि “मेरे कोच के.के. सर ने मुझे हर कदम पर प्रेरित किया और मेरी कमजोरियों को मेरी ताकत में बदला. यह स्वर्ण पदक मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है.”
– 2023 के सीबीएसई क्लस्टर में भी उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था.… pic.twitter.com/J2B5XkY5bz— Nedrick News (@nedricknews) July 23, 2025
उनकी यह उपलब्धि न केवल उनकी मेहनत का परिणाम है बल्कि कैंब्रिज स्कूल के खेल प्रशिक्षण कार्यक्रम के कोच के.के. की कड़ी मेहनत का भी नतीजा है. अंगद का कहना है कि “मेरे कोच के.के. सर ने मुझे हर कदम पर प्रेरित किया और मेरी कमजोरियों को मेरी ताकत में बदला. यह स्वर्ण पदक मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है.” अंगद (Angad Singh) का लक्ष्य अब नेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना है.
U-14 में सिमरत ने मनवाया अपनी सूझबूझ का लोहा
वहीं, कक्षा 8वीं की छात्रा सिमरत (Simrat) ने भी कम उम्र में ही अपनी असाधारण खेल प्रतिभा से सबको प्रभावित किया है. 2025 सीबीएसई क्लस्टर में अंडर-14 के 36-38 किलोग्राम कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीतने के बाद सिमरत ने स्टेट लेवल पर भी गोल्ड हासिल किया और अब वह नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली हैं. उनकी इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि जब बात मेहनत और लगन की आती है तो उम्र महज एक नंबर के सिवा कुछ नहीं है.
CBSE Cluster 2025 में गाजियाबाद की सिमरत ने जीता गोल्ड
– सिमरत ने फैमिली और कोच को दिया अपनी जीत का श्रेय
– स्टेट लेवल पर भी गोल्ड जीत चुकी हैं सिमरत
– अब नेशनल लेवल पर दिखाएंगी अपनी बॉक्सिंग स्किल्स…#CBSECluster2025 #Simran #Boxing #BoxingChampionship #Nedricknews pic.twitter.com/3o0JI6ooA4— Nedrick News (@nedricknews) July 23, 2025
सिमरत की तेजी, आत्मविश्वास और खेल के प्रति समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. सिमरत ने अपनी फैमिली और कोच के.के. को अपनी सफलता का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि “मेरे कोच ने मुझे हमेशा यह सिखाया कि हार से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि उससे सीखकर आगे बढ़ना है.” अब सिमरत का सपना है कि वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करें और देश का नाम रोशन करें.
कौन हैं कोच के.के उर्फ कृष्ण कांत?
दरअसल, के.के अपनी दो बॉक्सिंग अकादमी चलाते हैं, जिसमें एक नोएडा और दूसरा ग़ाजियाबाद में है. कोच के.के. ने अंगद और सिमरत की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हर बार की तरह इस बार भी उनकी टीम के बच्चे सबसे ज़्यादा गोल्ड ओर सिल्वर लाने वाले बच्चों मे शुमार हुए हैं. इन बच्चों में अंगद और सिमरत भी हैं. उनकी कड़ी ट्रेनिंग, रणनीतिक मार्गदर्शन और खिलाड़ियों के प्रति समर्पण ने इन युवा प्रतिभाओं को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
कोच के.के. का मानना है कि प्रत्येक छात्र में कुछ खास होता है और सही दिशा और मार्गदर्शन के साथ वे बेहतरीन परिणाम हासिल कर सकते हैं . कोच के.के. के मुताबिक, अंगद और सिमरत दोनों ही बेहद मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी हैं. उनकी इस उपलब्धि पर मुझे गर्व है और मुझे विश्वास है कि वे भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छूएंगे.
कैंब्रिज स्कूल इंदिरापुरम ने क्या कहा?
कैंब्रिज स्कूल, इंदिरापुरम (Cambridge School Indirapuram) ने हमेशा से ही अपने छात्रों के समग्र विकास पर जोर दिया है. स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है बल्कि यह स्कूल, खेल, कला और सामाजिक गतिविधियों में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराता है. स्कूल का आदर्श वाक्य “We Learn to Serve” इसके दृष्टिकोण को दर्शाता है, जो छात्रों को न केवल अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित करता है बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी विकसित करता है. अंगद और सिमरत की इस उपलब्धि पर स्कूल की ओर से कहा गया कि हमारे छात्रों की यह उपलब्धि पूरे स्कूल के लिए गर्व का क्षण है. हम अपने छात्रों को ऐसी शिक्षा और अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो उन्हें अपने सपनों को साकार करने में मदद करें.
दोनों खिलाड़ी 2023 में भी जीत चुके हैं गोल्ड
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कैंब्रिज स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई क्लस्टर (CBSE Cluster 2025 Gold Winners) में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. वर्ष 2023 में भी स्कूल के छात्र अंगद सिंह और सिमरत कौर ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पदक जीते थे.
उस समय की यह सफलता आज की उनकी उपलब्धियों की नींव बन गई है. सिमरत कौर की प्रतिभा अब नेशनल लेवल पर चमकने वाली है. साथ ही वह जल्द अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारत का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं. उनकी मेहनत और कोच के.के. की ट्रेनिंग ने उनके करियर को संवारने का काम किया है, जिसके दम पर वह भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकती हैं.
अपने बच्चों की सफलता पर सिमरत की मां पुनीत कौर ने गर्व के साथ कहा कि “मेरी बेटी का यह सफर देखकर मुझे बहुत खुशी होती है.” वहीं, अंगद के पिता गोरखनाथ जी ने भी अपने बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व जताया है. सिमरत और अंगद भाई बहन हैं और इनकी इस उपलब्धि ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उनके स्वर्ण पदक जीतने की खबर को प्रशंसकों और स्कूल समुदाय ने खूब सराहा है. भविष्य में ये भाई-बहन जोरदार धमाल मचाने के लिए तैयार हैं!
और पढ़ें: CBSE Cluster 2023 में भी गाजियाबाद के अंगद और सिमरत ने मचाया था धमाल
Nedrick News की टीम इन बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करती है!