पश्चिम बंगाल: BJP और TMC ने चुनावी दंगल में उतारे थे कई बड़े स्टार्स, जानें किसे मिली जीत और कौन हारा?

पश्चिम बंगाल: BJP और TMC ने चुनावी दंगल में उतारे थे कई बड़े स्टार्स, जानें किसे मिली जीत और कौन हारा?

पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों पर पूरे देश की नजर टिकी हुई थी। इस चुनाव में पूरी एड़ी चोटी का जोर लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) ममता बनर्जी को मात देने की बात कहते आ रही थी। पार्टी ने अपनी नेताओं की पूरी फौज को मैदान में उतारा था लेकिन बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। 

294 विधानसभा सीटों वाले पश्चिम बंगाल में बीजेपी मात्र 77 सीटों पर सिमट गई है। वहीं, ममता बनर्जी के नेतृत्व में सत्ताधारी टीएमसी ने 213 सीटों पर कब्जा जमाया है। टीएमसी ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2011 में टीएमसी ने 184 सीटों पर कब्जा जमाया। बंगाल चुनाव 2016 में 211 सीटों पर जीत हासिल की और अब बंगाल चुनाव 2021 में 213 सीटों पर बेहतरीन जीत हासिल की है। वहीं, राष्ट्रीय सेक्यूलर मजलिस पार्टी को 1 सीट और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। 

बीजेपी और टीएमसी ने इस चुनाव में कई बड़े नामों को टिकट दिया था। जिसमें क्रिकेट जगत, फिल्म जगत, सिंगर्स समेत कई स्टार हस्तियां शामिल थी। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इस चुनाव में BJP और TMC के किन स्टार्स को जीत मिली है और किसे हार का सामना करना पड़ा है।

मनोज तिवारी

पूर्व भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने चुनाव से ठीक पहले टीएमसी का दामन थामा था। टीएमसी ने उन्हें बीजेपी नेता रतिंद्रनाथ चक्रवर्ती के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा था। सियासी पिच पर भी मनोज तिवारी ने शानदार खेल दिखाया और बीजेपी उम्मीदवार को करारी शिकस्त दे दी।

जून मालिया

बंगाली फिल्म अभिनेत्री जून मालिया ने भी चुनाव से ठीक पहले राजनीति में कदम रखा, उन्होंने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी का दामन थामा। वो मेदिनीपुर से बीजेपी के समित कुमार के खिलाफ मैदान में थी। जून मालिया ने मेदिनीपुर विधानसभा सीट पर 52.13 फीसदी वोट हासिल किया और बेहतरीन जीत हासिल की।

अशोक डिंडा

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अशोक डिंडा ने चुनाव से पहले राजनीति में कदम रखा था और बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी ने उन्हें मोयना सीट से उम्मीदवार बनाया था। डिंडा ने टीएमसी विधायक संग्राम कुमार को 1200 वोटों से हारकर जीत का परचम लहराया।

ब्रत्या बसु  

थिएटर आर्टिस्ट ब्रत्या बसु ने दमदम विधानसभा सीट से एक बार फिर जीत हासिल की। उन्होंने टीएमसी की टिकट पर चुनाव लड़ा था।

राज चक्रवर्ती  

बंगाली फिल्म अभिनेता राज चक्रवर्ती ने टीमएसी की टिकट पर चुनाव लड़ते हुए बीजेपी उम्मीदवार चंद्रमणि शुक्ला को करारी शिकस्त दी। इस सीट पर बीजेपी की पकड़ मानी जाती है बावजूद उसके टीएमसी नेता ने शानदार जीत हासिल की।

इन स्टार्स को मिली करारी हार

सायोनी घोष

ममता बनर्जी की स्टार कैंडिडेट सायोनी घोष को बीजेपी नेता अग्निमित्रा पॉल के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। टीएमसी ने सायोनी घोष को टीएमसी ने आसनसोल दक्षिण सीट से टिकट दिया था। वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थी लेकिन जनता ने उन्हें हार का ‘हार’ पहना दिया।

बाबुल सुप्रियो  

केंद्रीय मंत्री और लोकसभा सांसद बाबुल सुप्रियो को बीजेपी ने टॉलीगंज विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। लेकिन टीएमसी विधायक आरुप विश्वास के हाथों उन्हें करारी शिकस्त मिली और बीजेपी के इस स्टार उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा।

यश दासगुप्ता  

बंगाली फिल्म अभिनेता व बीजेपी नेता यश दासगुप्ता को बीजेपी ने चंदीताला सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। जहां टीएमसी उम्मीदवार स्वाति खांडोकर के हाथों उन्हें करारी हार मिली। वह पिछली बार भी इस सीट से विधायक थीं।

स्वप्न दासगुप्ता  

राज्यसभा सांसद रहे स्वप्न दासगुप्ता ने चुनाव से ठीक पहले राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। बीजेपी ने उन्हें तारकेश्वर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया लेकिन उन्हें टीएमसी उम्मीदवार रामेंदू के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 

लॉकेट चटर्जी  

हुगली लोकसभा सीट से सांसद रही लॉकेट चटर्जी को बीजेपी ने चुड़चुड़ा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। यह सीट उनके अपने ही संसदीय क्षेत्र में आती है लेकिन बीजेपी नेता कोई कमाल नहीं दिखा पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here