Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। अभी प्रदेश उत्तरकाशी के थराली आपदा से उबर भी नहीं पाया था कि चमोली जिले में बादल फटने की बड़ी घटना सामने आ गई। इस घटना ने पूरे इलाके को बुरी तरह प्रभावित किया है। बाजार, घर और सड़कें मलबे से भरी हुई हैं। अब तक दो लोगों के लापता होने की खबर है, जिनकी तलाश जारी है। सामने आई तस्वीरें और खबरें इस विनाश की गहराई को बयां कर रही हैं।
बादल फटने से मचा हाहाकार- Chamoli Cloudburst
चमोली जिले के थराली तहसील के चेपड़ों कस्बे में शुक्रवार देर रात बादल फटा। इसके बाद बरसाती गदरे के तेज बहाव ने तहसील के बाजार को मलबे में दबा दिया और कई मकान धराशायी हो गए। खासकर राड़ीबगड़ इलाके में एक गदेरा अचानक उफान पर आ गया, जिससे एसडीएम का आवास भी मलबे में दब गया। सौभाग्य से एसडीएम और बाकी अधिकारी सुरक्षित जगह पर पहुंच चुके हैं। वहीं, मलबे में कुछ गाड़ियां भी दब गईं, जिससे इलाके की स्थिति और खराब हो गई।
राहत कार्य शुरू, लापता लोगों की खोज जारी
बादल फटने के बाद तहसील परिसर और आस-पास के इलाके जैसे टूनरी गदेरा, कोटदीप, चेपड़ों, सागवाड़ा आदि में भारी मलबा जमा हो गया है। घरों और दुकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया है। वहीं, मलबे में एक 20 वर्षीय युवती और एक बुजुर्ग लापता हैं। उनके बचाव के लिए गौचर से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया है। स्थानीय प्रशासन भी राहत और बचाव कार्य में पूरी ताकत लगा रहा है।
इलाके में भारी तबाही, रोज़गार के साधन हुए तबाह
थराली बाजार मलबे में दफ़न हो चुका है। मलबा इतना ज्यादा है कि कई वाहन भी बहकर घरों तक पहुंच गए। थराली-सागवाड़ा मार्ग और थराली-ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा के पास बंद हो गए हैं। सागवाड़ा गांव में एक व्यक्ति के मलबे में दबने की भी सूचना है। कुल मिलाकर इस आपदा ने स्थानीय लोगों की ज़िंदगी और रोजगार दोनों को बुरी तरह प्रभावित किया है। उनके पास न तो घर सुरक्षित बचा है और न ही काम-काज।
स्कूल बंद, प्रशासन अलर्ट
तीन विकासखंड थराली, देवाल और नारायणबगड़ में भारी बारिश को देखते हुए सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की टीमों को अलर्ट कर रखा है ताकि किसी भी तरह की दूसरी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दुख जताया
मुख्यमंत्री धामी ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वह लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और खुद स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने ईश्वर से सभी के सुरक्षित होने की कामना की है। प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।