Chhangur Baba Dubai Connection: छांगुर बाबा का अवैध धर्मांतरण नेटवर्क, दुबई से ट्रेनिंग, पाकिस्तान कनेक्शन और विदेशी फंडिंग का खुलासा

Chhangur Baba Dubai Connection
source: Google

Chhangur Baba Dubai Connection: धर्मांतरण रैकेट चलाने के आरोप में यूपी पुलिस की गिरफ्त में आए जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के मामले में नई जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि बाबा अपने धर्मांतरण के रैकेट को चलाने के लिए दुबई से ट्रेनर बुलवाता था। इन ट्रेनरों के माध्यम से लोगों का ब्रेनवॉश किया जाता और उन्हें इस्लाम धर्म की ओर आकर्षित किया जाता था। इसके अलावा, वह हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ किताबें छापने की भी तैयारी कर रहा था, ताकि हिंदू समाज के बीच अपने धर्म के प्रति घृणा और नफरत फैलायी जा सके।

और पढ़ें: Uttarakhand News: श्री कैंची धाम मंदिर ट्रस्ट का आपदा पीड़ितों के लिए बड़ा कदम, 2.50 करोड़ की आर्थिक सहायता

दुबई से ट्रेनर बुलवाकर ब्रेनवॉश- Chhangur Baba Dubai Connection

सूत्रों के मुताबिक, छांगुर बाबा दुबई से मौलानाओं को बुलवाकर खुद भी धर्मांतरण के लिए ट्रेनिंग देता था। इसके लिए उसने दो आलीशान कोठियाँ बनवायीं, जिनमें विशेष रूप से तहखाने जैसी जगहों में कमरे बनाए गए थे। ये कमरे धर्मांतरण के प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल होते थे, जहां लोगों को इस्लाम धर्म की ओर आकर्षित करने के लिए ब्रेनवॉश किया जाता था। इसके साथ ही, एक किताब “शिजर-ए-तैयबा” भी लिखी गई थी, जिसका उद्देश्य लोगों को इस्लाम के बारे में समझाने के लिए आसान तरीके से जानकारी देना था।

हिंदू देवताओं के खिलाफ किताबें और नफरत फैलाने की साजिश

छांगुर बाबा ने हिंदू देवताओं के प्रति नफरत फैलाने के लिए किताबें छापने की योजना बनाई थी। इन किताबों के जरिए बाबा का उद्देश्य था कि हिंदू समाज में अपने धर्म के प्रति घृणा का भाव पैदा किया जा सके और उन्हें इस्लाम धर्म की ओर आकर्षित किया जा सके। सूत्रों के मुताबिक, छांगुर बाबा का यह काले कारोबार सिर्फ भारत तक सीमित नहीं था, बल्कि वह पूरे विश्व में अपने रैकेट को फैलाने की योजना बना रहा था।

पुलिस और एजेंसियों की कार्रवाई

फिलहाल, छांगुर बाबा यूपी पुलिस की गिरफ्त में है। उसकी करीबी नीतू उर्फ नसरीन, उसका पति जमालुद्दीन, बेटा महबूब और अन्य सदस्य भी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस और एटीएस की रडार पर यह पूरा गैंग है, जो धर्मांतरण और अन्य संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था। हाल ही में बलरामपुर स्थित बाबा की आलीशान कोठी पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। इस कोठी के अंदर का दृश्य बेहद चौंकाने वाला था, जिसमें किसी किले जैसी घेराबंदी की गई थी और वहां लग्जरी सुविधाएं उपलब्ध थीं।

प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छांगुर बाबा के अवैध धर्मांतरण के काले कारोबार से हुई कमाई का पता लगाने के लिए अपनी जांच तेज कर दी है। अब तक कई सौ करोड़ रुपये के लेन-देन का खुलासा हुआ है और खाड़ी देशों से भी फंडिंग के संकेत मिले हैं। इसके अलावा, पाकिस्तान कनेक्शन के भी संकेत मिले हैं, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है। विभिन्न खुफिया एजेंसियां अब इस पूरे रैकेट पर निगरानी रख रही हैं और इसके हर पहलू की जांच की जा रही है।

धर्मांतरण का नेटवर्क और लव जिहाद का आरोप

दावा किया जा रहा है कि यह धर्मांतरण का नेटवर्क सिर्फ छांगुर बाबा तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा गैंग काम कर रहा था, जो संगठित रूप से धर्मांतरण और अन्य संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था। छांगुर बाबा का जाल महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ था। इस नेटवर्क को विदेशी फंडिंग के जरिए मजबूत किया जा रहा था, और बाबा ने लव जिहाद के तहत मुस्लिम युवकों की एक फौज तैयार कर रखी थी, जो हिंदू महिलाओं को इस्लाम धर्म की ओर आकर्षित करने के लिए काम कर रहे थे।

और पढ़ें: Russian Women in Karnataka Cave: गुफा में मिली रूसी महिला के बच्चों के पिता का खुलासा: इजरायली व्यापारी से था रिश्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here