CM Nitish Kumar: बिहार के मधेपुरा जिले के जयपालपट्टी इलाके से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला के वोटर ID पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो छप गई है। यह अनोखा मामला तब सामने आया जब महिला के पति चंदन कुमार बुधवार को बिहार बंद के दौरान इस गलती का खुलासा करते हुए मीडिया के पास पहुंचे और वोटर ID कार्ड दिखाया। इस कार्ड पर महिला का नाम अभिलाषा कुमारी था, लेकिन उस पर मुख्यमंत्री की तस्वीर छपी थी।
वोटर ID में क्या था गड़बड़? (CM Nitish Kumar)
चंदन कुमार ने मीडिया से कहा, “मेरी पत्नी का नाम अभिलाषा कुमारी है, लेकिन वोटर ID कार्ड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो छपी है। अब हम किसे पत्नी मानें, क्या अभिलाषा को या नीतीश कुमार को?” यह सवाल उठाते हुए उन्होंने चुनाव आयोग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया। चंदन ने बताया कि करीब ढाई महीने पहले पोस्ट ऑफिस के जरिए उनकी पत्नी के नाम से वोटर ID कार्ड आया था। लिफाफे पर सभी जानकारी सही थी, लेकिन जब कार्ड खोला गया तो उस पर मुख्यमंत्री की तस्वीर देखी गई, जिससे पूरे मामले का खुलासा हुआ।
BLO ने छिपाने की दी सलाह
चंदन ने बताया कि इस गड़बड़ी को लेकर उन्होंने अपने BLO (Booth Level Officer) से संपर्क किया था। BLO ने इस मुद्दे को किसी से न बताने की सलाह दी। चंदन कुमार ने कहा, “आमतौर पर वोटर ID पर किसी अनजान व्यक्ति की तस्वीर गलती से लग जाती है, लेकिन एक राज्य के मुख्यमंत्री की फोटो किसी आम महिला के कार्ड पर छपना एक बड़ी लापरवाही है। इस पर उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।”
चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए चंदन का आरोप
चंदन कुमार ने चुनाव आयोग को बीजेपी की “कठपुतली” बताते हुए कहा, “इस तरह की गलतियों का होना दर्शाता है कि चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली में कोई खामी है। एक तरफ राज्य में मर्डर और रेप हो रहे हैं, जिससे जनता त्रस्त है, और दूसरी तरफ वोटर वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है।”
वोटर कार्ड में सुधार की प्रक्रिया
इस मामले पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वोटर ID कार्ड कर्नाटक से बनकर आता है और अगर किसी कार्ड में गलती होती है, तो उसे ठीक किया जा सकता है। इसके लिए महिला को प्रपत्र-8 भरकर एसडीओ कार्यालय में या ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जितेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि कुछ दिनों के भीतर सुधार हो जाएगा और महिला को नया वोटर ID कार्ड भेज दिया जाएगा।