कोरोना संकट: कांग्रेस का मोदी सरकार पर जोरदार हमला, सरकार की नाकामियों पर पूछे 10 सवाल

कोरोना संकट: कांग्रेस का मोदी सरकार पर जोरदार हमला, सरकार की नाकामियों पर पूछे 10 सवाल

देश में कोरोना (COVID-19) के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमित लोगों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 59 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 1761 संक्रमित लोगों की मौत  हो गई है। देश कोरोना की दूसरी लहर से लड़ रहा है। सरकार की ओर से तमाम कोशिशें की जा रही और पाबंदिया लगाई जा रही है।  

पिछले साल भी कोरोना से देश का बुरा हश्र हुआ था, कई राज्यों में बेड्स की कमी, ऑक्सीजन की कमी, वेंटिलेटर की कमी, दवाईयों की कमी समेत कई परेशानियां देखने को मिली थी। अब एक साल बाद भी देश की स्थिति कुछ वैसी ही हैं। कई राज्यों में अस्पतालों में बेड्स नहीं है…ऑक्सीजन की कमी है…दवाईयों की कमी है। 

ऐसे में सवाल यह उठता है कि पिछले 1 साल में कोरोना को लेकर सरकार ने क्या तैयारी की और कैसी तैयारी की…कि अब एक बार फिर से देश की जनता को उन्हीं परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी मामले को लेकर अब देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस ने इस मामले में सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए 10 सवाल किए हैं।

‘नमस्ते ट्रंप से लेकर घातक लॉकडाउन तक…’

कांग्रेस के दिग्गज नेता और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी बताए जाने वाले रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लगातार कई ट्वीट करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जब फरवरी 2020 में कांग्रेस और राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के बारे में चेताया, आगाह किया, तो मोदी सरकार ने पहले मजाक उड़ाया, फिर 24 फरवरी, 2020 को नमस्ते ट्रंप मनाया और 24 मार्च, 2020 तक मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जबरन गिराया।’

दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘फिर 24 मार्च, 2020 की रात को बगैर बताए घातक लॉकडाउन लगाया कांग्रेस ने फिर चेताया, फिर आगाह किया बगैर इंतजाम लॉकडाउन से गरीबों मजदूरों का क्या होगा। मोदी सरकार ने फिर एक न सुनी। नतीजा- आजादी के बाद की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी का मंजर सबने देखा।’

RTI से पीएम केयर फंड को छूट क्यों?

अगले ट्वीट में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘जब कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों का रेल भाड़ा जमा करवाया और बसों का इंतजाम करवाया तो मोदी सरकार ने पहले मजाक उड़ाया, फिर जा कर कहीं-कहीं रेल का इंतजाम करवाया और यूपी में तो 1,000 बसों को दिल्ली की सीमा पर ही रुकवाया और मेहनतकशों को पैदल चलवाया।’

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘जब कांग्रेस ने अस्पताल, दवाई, वेंटिलेटर की मांग उठाई, तो मोदी सरकार ने PM केयर फंड से हजारों करोड़ की धन राशि इकट्ठा करवाई, जब फर्जी वेंटिलेटर देख लोगों ने कहा कि हिसाब दो, तो RTI कानून से ही PM केयर फंड को छूट करवाई, कहा PM केयर फंड पर नही कोई कार्यवाही।’

‘कोरोना टैक्स लेकर भी सरकार ने कुछ नहीं कराया’

सुरजेवाला ने ट्वीट में कहा, ‘पिछले एक साल में कोरोना टैक्स के नाम पर जनता से खूब हुई लुटाई। पर न अस्पताल, न डॉक्टर, न वेंटिलेटर, न वैक्सीन और न दवाई उपलब्ध करवाई और न ही 6,000 की राशि खाते में जमा कराई, हां कोरोना के नाम पर इश्तिहार-फोटो छपवा मशहूरी बहुत करवाई।’

उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘कांग्रेस और राहुल गांधी ने फिर चेताया कोरोना से जंग जीती नहीं गई है, खतरा टला नहीं है, दूसरी लहर आएगी। कोरोना को हराने का पुख्ता इंतजाम कीजिए। मोदी सरकार ने फिर मजाक उड़ाया, कहा कोरोना को तो हमने हरा गिराया, मंत्रियों से भी तू-तू, मैं-मैं करवाया।’

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘राहुल गांधी ने 6 अप्रैल को पत्र लिख फिर चेताया कोरोना की दूसरी लहर जारी है, वैक्सीन की उम्र और शर्तें हटाइए, सबको वैक्सीन लगाइए,

पूरी दुनिया से वैक्सीन मंगाइए। मोदी सरकार ने फिर मजाक उड़ाया, कंपनियों का हमदर्द बताया, पर अगले दिन ही वैक्सीन आयात खुलवाया।‘

‘यानी अब वैक्सीन मुफ्त नहीं…’

सुरजेवाला ने अगले ट्वीट में कहा, ‘मनमोहन सिंह ने 11 अप्रैल को पत्र लिख फिर चेताया। आबादी के 1% को ही अब तक वैक्सीन लगा, सरकार बताए कि कितने करोड़ वैक्सीन खरीदी, कब तक लगाएगी, जरूरी हो तो वैक्सीन बनाने की अनिवार्य लाइसेन्सिंग करें, विचार तो दूर, सरकार ने पत्र पढ़े बगैर ही सलाह न देने की सलाह दे डाली।’

कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ’19 अप्रैल को वैक्सीन की उम्र तो 18 साल कर दी पर कीमत का निर्णय अब सरकार नहीं, वैक्सीन बनाने वाली कंपनी करेगी। यानी अब वैक्सीन मुफ्त नहीं, अब वैक्सीन 200 रुपये में भी नहीं, अब वैक्सीन की कीमत का निर्णय कंपनी करेगी, है ना सचमुच आपदा में अवसर! मोदी है तो यही मुमकिन है।’

उन्होंने आखिरी ट्वीट में लिखा, ‘अब जब चारों ओर कोरोना की महामारी फैली है, अस्पताल बेड, दवाई, वैक्सीन की ना तैयारी है, बड़बोली बातें, भाषण और रैली देश पर भारी हैं, तो जलती चिताओं की लपटें नहीं दिखती उन्हें? श्मशान-कब्रिस्तान की सिसकी नही सुनती उन्हें? क्यों आखिर क्यों सौंप दिया देश इनको हमने?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here