पिछले 15 दिनों में 12 पुल ढह गए, भ्रष्टाचार की बाढ़ में बह गए बिहार के पुल? अंग्रेजों के जमाने के पुल का भी निकला दम

Corruption in Bihar: 12 bridges collapsed in last 15 days
Source: Google

बिहार का भ्रष्टाचार अब खुलकर जनता के सामने आने लगा है। भ्रष्टाचार की बाढ़ में बिहार के पुल बहते जा रहे हैं। बुधवार को जहां एक ही दिन में 4 पुल ढह गए, वहीं पिछले 15 दिनों में बिहार के अलग-अलग जिलों में 11 पुल ढह चुके हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि जो पुल ढहे हैं उनमें कुछ अंग्रेजों के जमाने के थे तो कुछ पुल 5 साल पुराने थे और पानी का दबाव नहीं झेल पाए। इस बीच पुल ढहने की घटनाओं पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिल रहा है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर सीएम नीतीश पर हमला बोला है तो वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने इसके लिए आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया है।

और पढ़ें: Gagan Pratap Controversy: कौन हैं ये मैथ्स टीचर जिन्होंने अपने एक ट्वीट से एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण पर गरमागरम बहस छेड़ दी? 

एक दिन में ढहे तीन पुल

बिहार में ऐसा लग रहा है मानो पुल गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार को सीवान जिले में पुल गिरने की तीन घटनाएं सामने आईं। पहली घटना महाराजगंज अनुमंडल के देवरिया गांव में हुई, जहां गंडक नदी पर बने पुल का एक पिलर धंस गया और पुल ढह गया। बताया जा रहा है कि यह पुल करीब 40 साल पुराना था। पुल गिरने की दूसरी घटना महाराजगंज प्रखंड के तेवटा पंचायत में हुई, स्थानीय लोगों ने बताया कि इस पुल का निर्माण महज 5 साल पहले हुआ था। वहीं पुल गिरने की तीसरी घटना महाराजगंज के धामही गांव में हुई। लोगों का कहना है कि नदी में पानी का बहाव तेज होने और बढ़ते जलस्तर के कारण पुल दबाव नहीं झेल पा रहे हैं।

अंग्रेजों के जमाने से खड़ा पुल भी गिरा

बिहार के सारण जिले में दो पुलों के ढहने की सूचना है। छपरा सारण जिले का मुख्यालय है। पहला पुल छपरा में गंडक नदी पर स्थित जनता बाजार इलाके में ढह गया। दूसरा पुल भी उसी इलाके में ढह गया, जो वहां से करीब एक किलोमीटर दूर है। यह पुल करीब 100 साल पुराना था और अंग्रेजों के जमाने से खड़ा था। सीवान और छपरा में पांच पुल-पुलिया ढहने से पहले पिछले दो हफ्तों में अररिया, सीवान, मोतिहारी, किशनगंज और मधुबनी में कुल 6 पुल-पुलिया ढह चुके हैं। इस तरह से पिछले 15 दिनों में बिहार में 12 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं।

तेजस्वी ने बोला नितीश सरकार पर हमला

पुल के टूटने की घटनाओं को लेकर विपक्ष अब राज्य सरकार पर हमलावर है। तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने बुधवार को एक्स पर लिखा, “आज बिहार में एक ही दिन में 𝟑 पुल और गिरे। सुशासनी नेकचलनी के सौजन्य से विगत 𝟏𝟓 दिन में बिहार में कुल 𝟗 पुल जल समाधि ले चुके है। डबल इंजन सरकार अब इसका दोष भी विपक्ष को देकर अपने कर्तव्यों, सुशीलता से परिपूर्ण वसूली तंत्र एवं डबल इंजन पॉवर्ड भ्रष्टाचार का इतिश्री कर सकती है।”


पुल ध्वस्त होने को लेकर अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि, “15 दिन में 12 पुल गिर चुके हैं। पुलियों का कोई हिसाब-किताब नहीं है। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार इसका दोष भी मुगलों, अंग्रेजों और विपक्षियों को ही देंगे। कल एक ही दिन में 5 पुल ढहे।”

और पढ़ें: PhD Sabzi Wala: एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति ठेले पर सब्जी बेचने को क्यों हुआ मजबूर? जानिए संघर्ष की पूरी कहानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here